27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में खुशबू, सड़क पर बदबू

दुकान में खुशबू, सड़क पर बदबू-मुख्य बाजार समेत फूल बाजार में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहींफोटो : फोटोसंवाददाता, भागलपुरएक ओर जहां सफाइकर्मियों की हड़ताल के कारण शहर के आधे से अधिक हिस्सों में कूड़े-कचरे का अंबार लग चुका है, वहीं दूसरी ओर शहर के मुख्य बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा. मुख्य बाजार अंतर्गत इनारा चौक […]

दुकान में खुशबू, सड़क पर बदबू-मुख्य बाजार समेत फूल बाजार में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहींफोटो : फोटोसंवाददाता, भागलपुरएक ओर जहां सफाइकर्मियों की हड़ताल के कारण शहर के आधे से अधिक हिस्सों में कूड़े-कचरे का अंबार लग चुका है, वहीं दूसरी ओर शहर के मुख्य बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा. मुख्य बाजार अंतर्गत इनारा चौक हो, खलीफाबाग चौक हो या लोहिया पुल के आसपास क्षेत्रों में ही क्यों नहीं हो, कूड़ा बजबजाने से ग्राहकों का गुजरना मुश्किल हो रहा है. इससे व्यवसायियों का कारोबार तो प्रभावित हो ही रहा है, उनका दुकान में बैठना मुश्किल हो रहा है. इतना ही नहीं आनंद चिकित्सालय रोड और गिरधारी साह हाट के बीच स्थित फूल बाजार में नाला का पानी सड़क पर उतर आया है, जिससे सड़क पर नाला बह रहा है. इससे यहीं कहा जा सकता है दुकान में खुशबू व सड़क पर बदबू फैल रही है.38 वार्ड में आता है मुख्य बाजारशहर का मुख्य बाजार वार्ड 38 में आता है. सफाइकर्मियों की हड़ताल एक से 36 वार्ड तक में ही है. वार्ड 38 में स्थायी सफाइकर्मी की कमी है. स्थायी सफाइकर्मी भी हड़ताल करने वाले सफाईकर्मी के समर्थन में आ चुके हैं. इसी का असर बाजार में क्षेत्र में दिख रहा है. तीन माह से साफ नहीं हुआ नालातीन माह से नाला की सफाई नहीं होने के कारण ही सड़क पर नाले का पानी बह रहा है. कई बार स्थानीय पार्षद को इसकी शिकायत की. फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई.आशीष कुमार, फूल कारोबारी———–फूल बाजार में तीन दिनों से सड़क पर नाले का पानी बढ़ता ही जा रहा है. अंधेरे में लोगों काे सड़क पर फिसल कर गिरने का डर रहता है. इस ठंड में गंदा पानी में चलना पड़ रहा है.राजेश, फूल कारोबारी————कोट :- बाजार क्षेत्र में सफाइकर्मी की कमी पहले से ही है. अब तो सफाइकर्मी हड़ताल पर हैं. नगर निगम में सफाइकर्मी की हड़ताल समाप्त कराने व सफाइकर्मी बढ़ाने की मांग की जा रही है. व्यवस्था को दुरुस्त कराया जायेगा.गोपाल चौधरी, पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें