29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉटरी द्वारा जिले में 91 एएनएम की हुई पोस्टिंग

लॉटरी द्वारा जिले में 91 एएनएम की हुई पोस्टिंगफोटो- सुरेंद्र – सिविल सर्जन कार्यालय में शुक्रवार को सभी एएनएम को लॉटरी निकाल कर दी गयी पोस्टिंग – पूरे बिहार में लाॅटरी के जरिए एएनएम को किया जाना है पोस्टिंग, शुरुआत भागलपुर से हुई संवाददाता, भागलपुरजिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अतिरिक्त स्वास्थ्य उप केंद्रों में […]

लॉटरी द्वारा जिले में 91 एएनएम की हुई पोस्टिंगफोटो- सुरेंद्र – सिविल सर्जन कार्यालय में शुक्रवार को सभी एएनएम को लॉटरी निकाल कर दी गयी पोस्टिंग – पूरे बिहार में लाॅटरी के जरिए एएनएम को किया जाना है पोस्टिंग, शुरुआत भागलपुर से हुई संवाददाता, भागलपुरजिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अतिरिक्त स्वास्थ्य उप केंद्रों में शुक्रवार को 91 एएनएम को लाॅटरी निकाल कर पोस्टिंग दी गयी. सिविल सर्जन कार्यालय में सभी नर्सों के सामने लॉटरी निकाली गयी और जिनकी जिस जगह पोस्टिंग की परची निकली, उसे वहां ज्वाइनिंग दी गयी. लॉटरी में प्रथम 10 एएनएम में अंजनी कुमार को पीएचसी तिनटंगा रंगरा, चंदा रानी को पीएचसी जहांगीर बौंसी रंगरा, उषा कुमारी को पीएचसी तिनटंगा गोपालपुर, कुमारी मधुमिता को अतिरिक्त पीएचसी बड़हिया कहलगांव, गौरी कुमारी को पीएचसी गरैया नवगछिया, करूणा कुमारी को पीएचसी मोहनपुर पीरपैंती, रीना प्रीतम को पीएचसी बहादुर पुर नाथनगर, नूतन कुमारी को पीएचसी शेखपुरा शाहकुंड, रूपम कुमारी को रामपुर खुर्द नाथनगर और अनिता सिन्हा को पीएचसी माधोपुर रंगरा पोस्टिंग दी गयी. मालूम हो कि निष्पक्षता बनी रहे इसके लिए लॉटरी की वीडियो रिकार्डिंग करायी गयी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार और जिलाधिकारी के प्रतिनिधि स्थापना उपसमाहर्ता प्रीतम कुमार, एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद, डीआइओ मनोज कुमार चौधरी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार, डीपीएम फैजान अशरफी, प्रो फारूक अली आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें