29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदवा उच्च वद्यिालय में जांच परीक्षा शुरू

कदवा उच्च विद्यालय में जांच परीक्षा शुरू फोटो भी है नवगछिया. कदवा उच्च विद्यालय में इंटर व मैट्रिक की टेस्ट परीक्षा शुरू हो गयी है. जानकारी के अनुसार टेस्ट 22 दिसंबर तक चलेगा. जमीन पर जबरन घर बनाने का आरोप नवगछिया. कदवा थाना के परासपुर निवासी नीलम देवी ने अपने पड़ोसी अंशु देवी के विरुद्ध […]

कदवा उच्च विद्यालय में जांच परीक्षा शुरू फोटो भी है नवगछिया. कदवा उच्च विद्यालय में इंटर व मैट्रिक की टेस्ट परीक्षा शुरू हो गयी है. जानकारी के अनुसार टेस्ट 22 दिसंबर तक चलेगा. जमीन पर जबरन घर बनाने का आरोप नवगछिया. कदवा थाना के परासपुर निवासी नीलम देवी ने अपने पड़ोसी अंशु देवी के विरुद्ध जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करने का आरोप लगाते हुए कदवा थाना में आवेदन दिया है. शिवगुरु परिचरचा शुरू खरीक. खैरपुर में गुरुवार को दो दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश के प्रवचन कर्ता द्वारा प्रवचन दिया गया. इस अवसर पर आयोजक पप्पू यादव आदि अन्य ग्रामीणों की भागीदारी रही. व्यवसायी व जमादार के बीच सुलह खरीक. खरीक गोल चौक के समीप पूर्व रंजिश की वजह से जमादार और व्यवसायी के बीच गुरुवार को समझौता हो गया. तेलघी सरपंच ने कहा कि पूर्व में हुए मतभेद को बैठ कर सुलझा लिया गया है. एपीएचसी व स्वास्थ्य उपकेंद्र पर लगा बोर्ड खरीक. खरीक प्रखंड के एपीएचसी और स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर खरीक पीएचसी की ओर से सूचना बोर्ड लगाया गया. बोर्ड पर एएनएम का सरकारी नंबर और नाम अंकित हैं. गुरुवार को तुलसीपुर गांव में इस तरह का सूचना बोर्ड लगाया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक रोहित कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी थी. ट्रक के धक्के से भवन क्षतिग्रस्त खरीक. थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क पर एक ट्रक के धक्के से एक मकान क्षति ग्रस्त हो गया है. घटना गुरुवार के रात की है. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. स्थाई वारंटी गिरफ्तार खरीक. खरीक पुलिस ने थाना क्षेत्र के विशपुरिया निवासी स्थाई वारंटी शंभु यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. भूमिविवाद में मारपीट खरीक. खरीक थाना के चोरहर गांव में हुए भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट होने की सूचना है. घायलों का इलाज खरीक पीएचसी में कराया जा रहा है. विधायक को किया सम्मानित नवगछिया . गोपालपुर के सैदपुर गांव में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी के पुण्य तिथि समारोह में नवगछिया शहर में कार्यरत संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सीएनजीएन के अशोक केडिया, श्रीधर महाराज आदि अन्य भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें