प्रखंड में लगाया जायेगा फसल क्षति मुआवजा का बोर्ड तसवीर: आशुतोषडीएम जनता दरबार में फसल क्षति मुआवजा के मामले पर संज्ञान दरबार में 84 आवेदन में जमीन संबंधी व खाद-बीज किल्लत की आई शिकायत वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने बताया कि जनता दरबार में फसल क्षति मुआवजा वितरण व आपदा राहत के मामले अधिक आये. इसमें आवेदक को राहत के लिए आवेदन करने की जानकारी का अभाव पाया गया. ऐसे में अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि योजना के संबंध में और आवेदन करने संबंधी पूरी जानकारी युक्त बैनर-पोस्टर सभी प्रखंडों में लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाये. दरबार में आए कुल 84 शिकायत में जमीन संबंधी, खाद-बजी, ठगी सहित विकलांग पेंशन से जुड़े मामले आये. मौके पर डीडीसी अमित कुमार, प्रशिक्षु आइएएस श्याम बिहारी मीणा, अपर समाहर्ता(विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे. फसल क्षति मुआवजा वितरण में गड़बड़ी का आरोप गोराडीह प्रखंड के दामुचक पंचायत निवासियों ने फसल क्षति मुआवजा विरतण में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. रामवक्षिक भारती के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बताया कि उनके पंचायत में बीपीएल धारक भूमिहीन को भी किसान का दर्जा देकर फसल क्षति का मुआवजा देकर उसका बंदरबांट की. गोराडीह के डंडा बाजार निवासी मोद नारायण यादव ने भी सर्वे के बाद अब तक फसल क्षति मुआवजा नहीं मिल पाने की शिकायत की. डीएम ने मामले की जांच डीडीसी को सौंपा. उधर, गोराडीह के मामले में डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को जांच के लिए कहा है. गोंसाइदासपुर के मुन्नी देवी ने आवेदन में कहा कि उसने गाय महेश यादव के यहां बांधी थी. मगर जब वह लेने गयी तो उसने गाय देने से मना कर दिया. मामले को लेकर वह थाना भी गयी, मगर उसे गाय नहीं दिया गया.
BREAKING NEWS
प्रखंड में लगाया जायेगा फसल क्षति मुआवजा का बोर्ड
प्रखंड में लगाया जायेगा फसल क्षति मुआवजा का बोर्ड तसवीर: आशुतोषडीएम जनता दरबार में फसल क्षति मुआवजा के मामले पर संज्ञान दरबार में 84 आवेदन में जमीन संबंधी व खाद-बीज किल्लत की आई शिकायत वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने बताया कि जनता दरबार में फसल क्षति मुआवजा वितरण व आपदा राहत के मामले अधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement