Advertisement
परेशानी: निगम अधिकारी व सफाइकर्मी अड़े, नहीं टूट रही हड़ताल गलियों से चौराहों तक गंदगी
भागलपुर: पांच दिन से चल रही दैनिक अस्थायी सफाइकर्मियों की हड़ताल के कारण एक से 36 वार्ड में सफाई व्यवस्था चरमरायी ही थी, स्थायी सफाइकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे शहर में कूड़े का अंबार लग गया है. गली-मोहल्ले से लेकर चौक-चौराहों तक कूड़े का उठाव बंद है. नाला में गंदगी भर जाने […]
भागलपुर: पांच दिन से चल रही दैनिक अस्थायी सफाइकर्मियों की हड़ताल के कारण एक से 36 वार्ड में सफाई व्यवस्था चरमरायी ही थी, स्थायी सफाइकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे शहर में कूड़े का अंबार लग गया है. गली-मोहल्ले से लेकर चौक-चौराहों तक कूड़े का उठाव बंद है. नाला में गंदगी भर जाने से नाला का पानी सड़क पर बह रहा है. वहीं जगह-जगह जमा कूड़े के ढेर से दुर्गंध फैलने लगा है. स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि जिस जगह पर कूड़ा है, वहां लोग नाक पर रूमाल रख कर जा रहे हैं.
सफाइकर्मियों के बिना सूचना हड़ताल पर जाने को लेकर निगम के अधिकारी जहां सख्त हैं, वहीं सफाइकर्मियों ने भी मांगें मानी जाने तक हड़ताल पर रहने का फैसला किया है. अपनी मांगों को लेकर दैनिक और स्थायीकर्मी गुरुवार को निगम गोदाम से जुलूस निकालेंगे. नगर सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले बुधवार को बोंगा हरि और चंदन हरि की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें आगे की रणनीति विचार हुआ. बैठक में सफाईकर्मी के अलावा सेवानिवृत्त सफाइकर्मी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि गुरुवार काे शांतिपूर्वक जुलूस निकलेंगे. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निगम प्रशासन ने जुलूस में खलल डालने की कोशिश की, तो इससे होने वाली अशांति के लिए निगम प्रशासन जिम्मेवार होगा.
निर्देश का असर नहीं : मंगलवार को नगर निगम में मेयर, नगर आयुक्त व पार्षदों की बैठक में निर्णय लिया गया था कि हर वार्ड में पार्षद को पांच-पांच सफाइकर्मी से वार्ड की सफाई करवायेंगे. लेकिन इस निर्णय पर बुधवार को कई वार्ड अमल नहीं हुआ. कुछ पार्षदों ने दो-तीन सफाइकर्मी से वार्ड के नाला को साफ करवाया, लेकिन कूड़े का उठाव नहीं हो पाया. कई पार्षदों ने कहा कि उनको नगर आयुक्त की ओर से निर्देश की कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. वहीं बुधवार को डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर, पार्षद संजय कुमार सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि पप्पू यादव नेे बताया कि अपने वार्ड में कुछ सफाइकर्मियों से नाला की सफाई करवायी है. वार्ड पार्षद राकेश कुमार दुबे ने कहा कि आदमपुर चौक की सड़क पर चार दिनों से नाला का पानी बह रहा था. पार्षद ने अपने लोगों के साथ नाला का कूड़ा हटवाया. उन्होंने सवाल उठाया कि पार्षद सफाई की व्यवस्था क्यों करवायें. निगम प्रशासन हड़ताल समाप्त कराये और सफाई व्यवस्था बहाल करे. निगम के वार्ड पार्षद रंजन सिंह, आशीष कुमार, पार्षद प्रतिनिधि मो महबूब आलम ने बताया कि वार्ड में सफाई नहीं हुई है.
निगम प्रशासन बरतेगा सख्ती : बिना सूचना के 194 स्थायी सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के मामले को नगर आयुक्त ने गंभीरता से लिया है. निगम के स्वच्छता निरीक्षक ने बताया कि बिना कोई लिखित सूचना दिये ही हड़ताल पर चले जाने वाले निगम के स्थायी सफाई कर्मी पर कार्रवाई होगी और उनका वेतन कटेगा.
सफाई व्यवस्था से विधायक नाराज
शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था से नाराज विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि निगम शहर की सफाई करवाने में विफल है. उन्होंने कहा कि जब हड़ताल नहीं थी, उस समय भी शहर में सफाई व्यवस्था सही नहीं थी. उन्होंंने नगर अायुक्त से कहा कि अगर यह एजेंसी सही काम नहीं कर रही है, तो दूसरे एजेेंसी का चयन करें. इस मामले की जानकारी वह नगर विकास मंत्री को देंगे.
निगम परिसर में सन्नाटा
बुधवार को निगम परिसर में सन्नाटा पसरा रहा. न तो नगर आयुक्त कार्यालय आये और न ही मेयर दीपक भुवानियां व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर. कुछ पार्षद मेयर कार्यालय में बातचीत करते दिखे. जहां हर दिन सुबह को ही सफाई एजेंसी का कार्यालय खुला रहता था, बुधवार को वह भी बंद था.
सामान्य बोर्ड में रखी जायेगी सफाइकर्मियों की मांग
मेयर दीपक भुवानियां ने बताया कि सफाई कर्मियों की मांगों को सामान्य बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. उन्होंने सफाई कर्मियों से आग्रह किया है कि शहर उनका भी है. उनके सहयोग से शहर की सफाई व्यवस्था शहर में बहाल रहती है. शहर की स्थिति को देखते हुए सभी सफाईकर्मी हड़ताल वापस लें. वहीं डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर ने कहा कि सफाई कर्मी की मांग को 18 दिसंबर को होनेवाली सामान्य बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement