कटरी गिरोह के तार बिहार से बंगाल तक – भागलपुर में भी इस गिरोह के कई सदस्य हैं सक्रिय – अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए गुरुवार से होगी छापेमारी- गोरखपुर में पिछले साल मुंबई के एक गिरोह का सदस्य हुआ था गिरफ्तार ललित किशोर मिश्र, भागलपुर मुंबई के कल्याण जिले के कटरी का मास्टर माइंट रमेश कटरी गिरोह के तार बिहार से बंगाल तक फैला है. गिरोह के सक्रिय सदस्य सबसे ज्यादा टिकट पुणे, मुंबई, कानपुर और बनारस के तैयार करते हैं. गिरफ्तार सदस्य दीपक ने कहा कि देश के हर जिले में कटरी का नेटवर्क फैला है. इस गिरोह के सदस्य सबसे ज्यादा कंप्यूटर साॅफ्टवेयर की जानकारी रखने वाले हैं, जिनकी उम्र 20 से 30 के बीच की है. गिरोह के सदस्यों में युवतियों को भी रखा गया है. दीपक ने इशारों में बताया कि कटरी गिरोह के तार भागलपुर तक फैले हैं. उसने बताया कि एसी और स्लीपर का टिकट बुक करने पर तीन सौ से पांच सौ रुपये तक मिलते थे. जो टिकट तैयार किये गये थे उसमें लगभग सौ टिकट पुणे के थे. दीपक ने बताया कि वह सबसे ज्यादा टिकट मुंबई और बनारस का बनाता था. उसके घर में चार कंप्यूटर थे, जिससे वह टिकट तैयार करता था. दीपक को सॉफ्टवेयर पाकुड़ बुकिंग विभाग के एक क्लर्क ने एजेंट का फोन नंबर देकर मुहैया कराया था. दीपक टिकट से मिली राशि को उनकी सहायता करने वाले रेलवे के बुकिंग विभाग के क्लर्क को भी मुहैया कराता था. आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी.
BREAKING NEWS
कटरी गिरोह के तार बिहार से बंगाल तक
कटरी गिरोह के तार बिहार से बंगाल तक – भागलपुर में भी इस गिरोह के कई सदस्य हैं सक्रिय – अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए गुरुवार से होगी छापेमारी- गोरखपुर में पिछले साल मुंबई के एक गिरोह का सदस्य हुआ था गिरफ्तार ललित किशोर मिश्र, भागलपुर मुंबई के कल्याण जिले के कटरी का मास्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement