भागलपुर: भागलपुर वासियों की बहुप्रतीक्षित राजधानी एक्सप्रेस की मांग पूरी होने की उम्मीद जग गयी है. रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने गुवाहाटी-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को वाया भागलपुर चलाने का आश्वासन दिया है. मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह का उद्घाटन व स्टेशन के दक्षिणी छोर पर बनने वाले महात्मा गांधी यात्री सुविधा केंद्र का शिलान्यास करने आये श्री चौधरी ने कुछ ही माह के अंदर राजधानी एक्सप्रेस चलाने का दावा किया है.
समारोह को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री ने कहा कि वह यहां ऐसी कोई बात नहीं करेंगे, जिसे वह पूरा नहीं कर सके. राजधानी एक्सप्रेस की मांग पर उन्होंने कहा कि वह इसे लेकर कोई वादा नहीं करते, पर दावा करते हैं कुछ ही माह के अंदर यहां से होकर राजधानी एक्सप्रेस गुजरेगी. संबोधन की शुरुआत करते हुए श्री चौधरी ने सबसे पहले स्टेशन पर बनने वाले यात्री सुविधा केंद्र की फोटो दिखाई. उन्होंने कहा कि इस तरह के यात्री सुविधा केंद्र देश के कुछ चुनिंदा शहरों में बन रहे हैं, जिसमें भागलपुर भी शामिल है. वह जो कहते हैं, वही करते हैं. इन दिनों रेल की माली हालत कुछ ठीक नहीं है.
इसलिए काम में थोड़ी परेशानी आ रही है. बावजूद इसके भागलपुर में नये प्लेटफॉर्म के अलावा भी कई योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है. पांच करोड़ 25 लाख की लागत से एक और फुट ओवर ब्रिज बनने जा रहा है. यार्ड की रिमॉडलिंग का काम शुरू हो चुका है, जो अगले साल पूर्ण हो जायेगा. उल्टा पुल से दक्षिणी क्षेत्र में जाने के लिए पुल की वर्षो पुरानी मांग पूरी होने जा रही है.
इसका ड्राइंग अप्रूव हो चुका है. टेकानी में माल गोदाम का काम जल्द शुरू होगा. सांसद शाहनवाज हुसैन ने रेल राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए भागलपुर वासियों की ओर से मांगों का ब्योरा रखा. सांसद ने पटना-पूणो एक्सप्रेस व बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस को भागलपुर तक बढ़ाने, दिल्ली के लिए एक फुल एसी ट्रेन चलाने, गरीब रथ का फेरा बढ़ाने, विक्रमशिला में नयी एलएचवी कोच लगाने, अंग एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने, कोलकाता के लिए शताब्दी ट्रेन चलाने, सबौर स्टेशन पर सभी ट्रेनों का ठहराव कराने आदि की मांग रखी. इससे पूर्व सांसद ने अंग वस्त्र देकर रेल राज्य मंत्री का स्वागत किया. भागलपुर स्टेशन पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से उप विकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंजन व अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मालदा से आये कलाकारों ने गीत पेश किया. इसके बाद एक लघु फिल्म दिखा कर मालदा डिवीजन के कार्यकलाप का बखान किया गया. मौके पर रेल राज्य मंत्री की राजनीतिक सलाहकार व पत्नी आतीसी चटर्जी, मालदा डिवीजन के डीआरएम रवींद्र गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद सहित रेलवे के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. समारोह के बाद रेल राज्य मंत्री ने मौलानाचक स्थित सूफी संत मौलाना शहबाज रहमतुल्लाह अलैह की मजार-ए-शरीफ पर चादरपोशी की.