10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्द हवा के थपेड़े खाकर स्कूल जा रहे मासूम

भागलपुर : ऊपर से नीचे गरम लबादा ओढ़े बच्चों की सांसत इस सर्दी में बढ़ रही है. टेंपो, दो पहिया, रिक्शे से स्कूल आने-जाने वाले बच्चे सर्द हवाओं के थपेड़े खाकर मजबूरी में स्कूल जाने को विवश हैं. मंगलवार को चली सर्द हवाओं ने सुबह जाने वाले स्कूली बच्चों को मुसीबत में डाल दिया है. […]

भागलपुर : ऊपर से नीचे गरम लबादा ओढ़े बच्चों की सांसत इस सर्दी में बढ़ रही है. टेंपो, दो पहिया, रिक्शे से स्कूल आने-जाने वाले बच्चे सर्द हवाओं के थपेड़े खाकर मजबूरी में स्कूल जाने को विवश हैं. मंगलवार को चली सर्द हवाओं ने सुबह जाने वाले स्कूली बच्चों को मुसीबत में डाल दिया है.

सुबह के तापमान और हवा की बेरुखी का यही आलम रहा और स्कूल की टाइमिंग में बदलाव नहीं किया गया, तो बच्चों की सेहत पर सुबह-सुबह की हाड़ कपानेवाली ठंड नकारात्मक प्रभाव डालेगी. मंगलवार की सुबह पूर्व-उत्तरी सर्द हवा रोजाना की अपेक्षा करीब तीन गुना तेज चली. पहाड़ों से उतरी सर्दी ने जब हवा के संग गलबहिया की, तो सुबह का पारा 12.8 से गिर कर 8.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसका असर यह हुआ कि घर से निकले बच्चों को सर्द हवा ने परेशान करना शुरू कर दिया. सबसे ज्यादा परेशान वे छात्र हुए जो टेंपो, दो पहिया वाहन व रिक्शे से स्कूल गये.

स्कूल प्रशासन भी हुआ गंभीर : िजस तापमान पर मंगलवार की सुबह पहुंची, उस तापमान पर पहुंचने पर आमतौर पर स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव आ जाता है. शहर के स्कूलों में स्कूल जाने-आने की टाइमिंग में बदलाव न होना आश्चर्यजनक है, जबकि सुबह का पारा 8.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें