27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुर लहरियों के बीच हुआ व्यापार मेला का समापन

सुर लहरियों के बीच हुआ व्यापार मेला का समापन-कवि व कलाकारों को मिला सम्मानफोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुरसैंडिस कंपाउंड में चल रहे राष्ट्रीय मेला का समापन मंगलवार को सुर लहरियों के बीच हो गया. इस दौरान पिछले दिनों आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल कवियों व कलाकारों काे मेला के सचिव अशोक राय ने अंग वस्त्र व […]

सुर लहरियों के बीच हुआ व्यापार मेला का समापन-कवि व कलाकारों को मिला सम्मानफोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुरसैंडिस कंपाउंड में चल रहे राष्ट्रीय मेला का समापन मंगलवार को सुर लहरियों के बीच हो गया. इस दौरान पिछले दिनों आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल कवियों व कलाकारों काे मेला के सचिव अशोक राय ने अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया. इससे पहले समापन समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता अभयकांत झा, गुजरात की समाजसेवी सपना तिवारी, मानस सद्भावना समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, समाज सेवी कुसुम शर्मा ने किया. मंच का संचालन लोक हित जागरण संघ के अध्यक्ष निशित कुमार मिश्रा ने किया. अंग हेरिटेज म्यूजिकल ग्रुप के निर्देशक अनुमेह मिश्रा के संचालन में चेतन चौबे, संचय, प्रकृति गुप्ता, रिंकू, कैलाश ने एक से एक गीत पेश किये. सम्मान पाने वालों रामावतार राही, राजकुमार, दिनेश तपन, डॉ प्रेमचंद पांडेय, अभय कुमार भारती, एकराम हुसैन शाद, जावेद अख्तर, अजीत कुमार शांत, पवन कुमार, धीरज पंडित, जगदीश यादव, कुमार गौरव, शास्त्री शंकर अवस्थी शामिल थे. गुजरात से आयी सपना बेन उर्फ सपना तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापार मेला दुकानदारों को रोजगार और आम लोगों को आकर्षक सामान प्रदान करता है. कार्यक्रम में संघ के संयोजक संदीप झा, संयोजिका कमला कोमल आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें