12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैदपुर घाट में बालू उठाव के बदले रंगदारी मांगने, मारपीट व छिनतई का अरोप

सैदपुर घाट में बालू उठाव के बदले रंगदारी मांगने, मारपीट व छिनतई का अरोप -ट्रैक्टर मालिक ने कार्रवाई के लिए थाना में दिया आवेदन, डीएसपी को भी फोन से दी जानकारी-बालू उठाव के बदले दो सौ रुपये मांगने का आरोप, पैसे नहीं देने पर ट्रैक्टर से उतार कर भगायाप्रतिनिधि, जगदीशपुरबालू के खेल में नित नये […]

सैदपुर घाट में बालू उठाव के बदले रंगदारी मांगने, मारपीट व छिनतई का अरोप -ट्रैक्टर मालिक ने कार्रवाई के लिए थाना में दिया आवेदन, डीएसपी को भी फोन से दी जानकारी-बालू उठाव के बदले दो सौ रुपये मांगने का आरोप, पैसे नहीं देने पर ट्रैक्टर से उतार कर भगायाप्रतिनिधि, जगदीशपुरबालू के खेल में नित नये मामले सामने आ रहे हैं. बालू घाटों पर चालान में अवैध वसूली के साथ-साथ रंगदारी का भी खेल खुले तौर पर खेला जा रहा है. इस खेल में पुलिस के भी परोक्ष रूप से संलिप्त होने का आरोप लगता रहा है. ताजा मामले में बलुआचक निवासी हंसु कुमार के ट्रैक्टर से बालू उठाव के एवज में रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने सामने आया है. हंसु कुमार ने थाने में रविन्द्र सिंह सहित आठ दस अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. ट्रैक्टर मालिक हंसु कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका चालक राकेश कुमार उनके ट्रैक्टर पर सैदपुर घाट से बालू लोड करने के बाद चालान कटाकर आ रहा था. तभी सैदपुर दुर्गा स्थान के पास पहले से मौजूद रविन्द्र सिंह और आठ दस अज्ञात लोगों ने ट्रैक्टर को रोक कर उससे दो सौ रुपये रंगदारी की मांग की. जब चालक ने रंगदारी देने से मना कर दिया, तो रविन्द्र सिंह व उनके आदमियों ने चालक की पिटाई कर दी और उनके पास से पंद्रह सौ रुपये छीन लिये. इतना ही नहीं आरोपियों ने ट्रैक्टर को वहीं खड़ा कर चालक को वहां से भगा दिया. इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने उन्हें सारी घटनाओं की सूचना दी. हंसु कुमार का यह भी आरोप है कि आरोपियों के द्वारा चालान रहने के बावजूद भी बराबर रंगदारी की मांग की जाती है. घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक हंसु कुमार ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी फोन से घटना की जानकारी दी. इसके बाद वे थाने पहुंचे और लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. खबर लिखे जाने तक ट्रैक्टर को नहीं छोड़े जाने की बात ट्रैक्टर मालिक के द्वारा बतलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें