भागलपुर: राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता लाल मोहन प्रजापति ने कहा कि 15 दिन में कैंप जेल से तिलकामांझी चौक के बीच दोनों हिस्से में सड़क बना कर तैयार कर देंगे.
इसके लिए चाहे, तो दिन-रात ही क्यों ना काम कराना पड़ा. बशर्ते ट्रकों का परिचालन एक माह के लिए बंद कर दिया जाये. 15 दिन सड़क बनाने में एवं 15 दिन सड़क को सूखने में लगेगा.
उन्होंने बताया कि इसके लिए डीएम से अनुरोध किया गया है, लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने बताया कि जब सड़क पूरी तरह से खराब था, तो एक माह के लिए ट्रकों का परिचालन पूरी तरह से बंद था. ठीक उसी तर्ज पर एक माह के लिए ट्रकों का परिचालन बंद कर दिया जाये, तो तमाम समस्याओं को समाधान हो जायेगा.