भागलपुर: पीरपैंती मधुबन टोला निवासी मुकेश उपाध्याय के खिलाफ एसएसपी को तीन और लोगों ने आवेदन देकर पैसे वापस करने की गुहार लगायी है. सारे लोग सांसद प्रवक्ता मृणाल शेखर के नेतृत्व में एसएसपी ऑफिस पहुंचे. आवेदन देनेवालों में संतोष कुमार (गोलाघाट), संतोष कुमार साह (राजनगर, मधुबनी), मनोज साह (पंचवटी) शामिल हैं.
संतोष कुमार ने आवेदन में जिक्र किया है कि पार्टनर बनाने का साझा देकर मुकेश ने मुझसे 35 हजार रुपये लिये थे. लेकिन अब तक पैसा वापस नहीं किया है. पैसे मांगने पर मुकेश मारपीट करने लगे और झूठे केस तक में फंसाने की धमकी दी. जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया.
संतोष साह ने अपने आवेदन में कहा कि मुङो मुकेश ने मधुबनी में डाटा इंट्री करने का काम सौंपा था, लेकिन किसी स्टाफ का वेतन मुकेश ने नहीं दिया. मैंने जेवर गिरवी रख कर सारे कर्मियों को वेतन दिया. लेकिन अब तक मेरे बकाये का भुगतान मुकेश ने नहीं किया है. मुङो भी झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. मनोज साह ने अपने आवेदन में कहा है कि मुकेश व अन्य को दो हजार मासिक किराये पर कमरा दिया था. कमरे का किराया, बिजली बिल व अन्य खर्च मिला कर 61 हजार रुपये हो गये हैं, लेकिन अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है.