Advertisement
दिल की बात, कहां खो गया है बचपन
-निशि रंजन जीवन की सबसे खूबसूरत स्मृति हमारे बचपन की होती है. बचपन की हर याद कोहिनूर होती है. लेकिन अगर बच्चों में उसका बचपना ही खत्म हो जाये तो …? अपने इर्द-गिर्द देखने पर कई अनुभव होते हैं. सवाल सिर्फ इतना नहीं है कि एक मामूली सी बात पर कोई पांचवीं का बच्चा आत्महत्या […]
-निशि रंजन
जीवन की सबसे खूबसूरत स्मृति हमारे बचपन की होती है. बचपन की हर याद कोहिनूर होती है. लेकिन अगर बच्चों में उसका बचपना ही खत्म हो जाये तो …? अपने इर्द-गिर्द देखने पर कई अनुभव होते हैं.
सवाल सिर्फ इतना नहीं है कि एक मामूली सी बात पर कोई पांचवीं का बच्चा आत्महत्या कर लेता है. अजूबा इस बात पर होता है कि एक बच्चे के इर्द-गिर्द कितनी तेजी से चीजें बदल रही हैं. एकल परिवार ने पहले ही बच्चों से नाना-नानी, दादा-दादी छीन लिया है.
अब बच्चों के खेलने का समय सिकुड़ता-सिमटता जा रहा है. बस्ता का बोझ पहले से भारी हो गया है. पढ़ाई में प्रतियोगिता नर्सरी कक्षा से ही शुरू हो जाती है. मनोरंजन के नाम पर बच्चे टीवी पर कुछ कार्टून सीरियल देखते हैं. कार्टून करेक्टर के हाव भाव व बोलने का तरीका उतारते हैं.
एक खास दायरे में बंधती उनकी सपनों की दुनिया में बचपन का भोलापन धीरे-धीरे घिसता जाता है. यह एक तबके के बच्चों की बात है. बच्चों का एक दूसरा भी तबका है, जहां उन्हें बच्चा बनने का मौका ही नहीं मिलता. यहां बचपन बेचारा होता है. बचपन में ही बच्चे परिपक्व से दिखते-बोलते हैं. ये दो जून की रोटी के लिए संघर्ष करते हैं. होटलों व दुकानों में काम करते हैं. सब्जी बेचते हैं.
ये स्कूल का मुंह भी नहीं देख पाते हैं. अभी एक कार्यक्रम में कुछ ऐसे ही बच्चों को देखा. एक संस्था ऐसे ही बच्चों के बीच स्वेटर, मिठाई आदि का पैकेट बांट रही थी. लाइन में बैठे बच्चे. कुछ को पैकेट मिल गया था, कुछ अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. जिन्हें मिल गया था पैकेट, लगा रहा था उन्हें इंद्र का राज्य मिल गया हो. चेहरे पर संतोष से भरी मुस्कान. बार-बार नये स्वेटर को छूते थे.
और बीच-बीच में खिलखिला उठते थे. जो बच्चे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, उनके चेहरे पर बाल सुलभ व्यग्रता थी. इन बच्चों का बचपना दिख रहा था. लेकिन यह बचपना भी दिखा बमुश्किल आधे घंटे-45 मिनट के लिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement