पप्पू सोनार को गोली मारी कोतवाली थाना क्षेत्र के दवाई पट्टी की घटनापप्पू बोेले- उसके ऊपर दो बम भी फेंके गये, दो फायरिंग की गयी जिसमें एक उसे लगीकपिल यादव, राकेश यादव व फुच्ची शुक्ला पर लगाया गोली चलाने का आरोपपप्पू पर शहर के विभिन्न थानों में कई केस हैं दर्ज बेल पर कुछ ही महीने पहले जेल से बाहर आया है पप्पू सोनार फोटो विद्यासागर वरीय संवाददाता, भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दवाई पट्टी में रविवार को रात लगभग दस बजे ततारपुर थाना क्षेत्र के रामसर के रहनेवाले पप्पू सोनार को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली पप्पू सोनार के दायीं जांघ में छेद करते हुए निकल गयी. घायल अव्स्था में पप्पू सोनार को मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. पप्पू सोनार ने कहा कि उसके ऊपर दो बम फेंके गये व दो फायरिंग की गयी. बरारी थाना की पुलिस पप्पू का बयान लेने अस्पताल पहुंची पर उसने फिलहाल लिखित में कुछ भी नहीं दिया. पिता के लिए दवा लेने गया थापप्पू सोनार ने खंजरपुर के कपिल यादव, उर्दू बाजार के राकेश यादव व सिकंदरपुर के फुच्ची शुक्ला पर गोली और बम चलाने का आरोप लगाया. पप्पू सोनार ने कहा कि वह रात लगभग दस बजे अपने पिता के लिए दवाई लेने दवाई पट्टी गया था. तभी तीन बाइक पर 6-7 अपराधी आये और उस पर बम और गोली चलाना शुरू कर दिया. उसने बताया कि कपिल व फुच्ची ने उस पर गोली चलायी जिसमें फुच्ची द्वारा चलायी गयी गोली उसके जांघ में लगी. कपिल द्वारा चलायी गयी गोली उसे नहीं लगी. पप्पू सोनार का रहा है अापराधिक इतिहास पप्पू सोनार के ऊपर शहर के विभिन्न थानाें में कई मामले दर्ज हैं. उसके ऊपर हत्या की कोशिश, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे मामलों के केस दर्ज हैं. पिछले साल एक कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने के अलावा कोर्ट हाजत में सिपाही से राइफल छीनने की कोशिश और केबल ऑपरेटर पर गोली चलाने के मामले दर्ज हैं. पप्पू ने अपने ऊपर के केस में बेल लिया हुआ है. कुछ ही महीने पहले वह जेल से बाहर निकला है. पप्पू का कहना है कि अपराध की दुनिया को वह छोड़ चुका है और अपने पिता के आभूषण व्यवसाय में वह हाथ बंटाता है.
BREAKING NEWS
पप्पू सोनार को गोली मारी
पप्पू सोनार को गोली मारी कोतवाली थाना क्षेत्र के दवाई पट्टी की घटनापप्पू बोेले- उसके ऊपर दो बम भी फेंके गये, दो फायरिंग की गयी जिसमें एक उसे लगीकपिल यादव, राकेश यादव व फुच्ची शुक्ला पर लगाया गोली चलाने का आरोपपप्पू पर शहर के विभिन्न थानों में कई केस हैं दर्ज बेल पर कुछ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement