Advertisement
पांच दिनों तक गुनगुनी रहेगी धूप
भागलपुर : भागसलपुर में शुक्रवार को भी मौसम का रहमत बरसा और दिन भर लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया. मौसम विज्ञानियों की माने, तो अगले पांच दिन तक ऐसे ही लोग दिन भर गुनगुनी धूप का मजा ले सकेंगे. सुबह-शाम शहर में निकलनेवाले लोगों को कोहरे की मार से जूझना होगा. शुक्रवार की […]
भागलपुर : भागसलपुर में शुक्रवार को भी मौसम का रहमत बरसा और दिन भर लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया. मौसम विज्ञानियों की माने, तो अगले पांच दिन तक ऐसे ही लोग दिन भर गुनगुनी धूप का मजा ले सकेंगे. सुबह-शाम शहर में निकलनेवाले लोगों को कोहरे की मार से जूझना होगा. शुक्रवार की सुबह कोहरे में लिपट आयी, तो लगा दिन भर लोगों की खैर नहीं, लेकिन 10 बजते-बजते सूरज की किरणाें ने कोहरे को काटने लगी.
सूरज की तपिश ने घास, पेड़-पौधों व घास पर मोती की तरह झिलमिला रही ओस को गायब कर दिया. दिन भर एक किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर-पूरब हवा चली. फिर भी दिन भर पारे को नीचे नहीं ला सकी. शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान शनिवार को शुक्रवार की ही तरह था.
सूरज की तपिश बढ़ने से वायु में नमी की मात्रा 94 प्रतिशत पर आ गयी और न्यूनतम पारा भी शुक्रवार के मुकाबले 1.1 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया.
पांच दिन तक सुबह-शाम रहेगा कोहरा : मौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार बताते हैं कि शुक्रवार की तरह अगले पांच दिन लोगों पर मौसम की मेहरबानी रहेगी. सुबह-शाम कोहरा रहेगा और दिन भर हल्की-गुनगुनी धूप रहेगी. इसके बाद सर्दी कुछ सता सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement