27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम का बांस बिहार में उपजायेगा टीएमबीयू

भागलपुर : टीएनबी कॉलेज में प्लांट टीशू कल्चर लेबोरेटरी खुलेगी. इसमें बांस व शीशम की उत्तम प्रजाति के लाखों पौधों का उत्पादन होगा. इससे बिहार में बांस व शीशम के पौधे आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे. वुड प्लांट का यह बिहार में पहला टीशू कल्चर लैब होगा. वर्तमान में लैब का भवन बन कर तैयार […]

भागलपुर : टीएनबी कॉलेज में प्लांट टीशू कल्चर लेबोरेटरी खुलेगी. इसमें बांस व शीशम की उत्तम प्रजाति के लाखों पौधों का उत्पादन होगा. इससे बिहार में बांस व शीशम के पौधे आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे.
वुड प्लांट का यह बिहार में पहला टीशू कल्चर लैब होगा. वर्तमान में लैब का भवन बन कर तैयार हो चुका है. बाहर से उपकरण आना शुरू हो गये है. सूत्रों की मानें, तो फरवरी में लैब का उद्घाटन होगा. लैब की स्थापना बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से की जा रही है. उल्लेखनीय है कि किसी पौधा के एक सेल से कल्चर के माध्यम से कई पौधे तैयार किये जाते हैं. यह प्रक्रिया टीशू कल्चर लेबोरेटरी में ही पूरा किया जाता है.
इसमें दुर्लभ पौधे का कल्चर किया जायेगा. वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से टीएनबी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के वरीय शिक्षक प्रो एके चौधरी को लैब के प्रधान वैज्ञानिक (प्रिंसपल इंवेस्टिगेटर) की जिम्मेवारी दी गयी है.
जानकारों की माने तो बिहार के बांस की मोटाई व लंबाई कम होती है. इसका फूल व बीज 50 साल में तैयार होता है. इसके पौधे के लिए बीज का इतना लंबा इंतजार संभव नहीं हो पाता और अन्य विधि से पौधे प्राप्त करना महंगा होता है. लिहाजा लैब में बांस की ऐसी प्रजाति के पौधे का उत्पादन किया जायेगा, जो उत्तम हो. इसके लिए पड़ोसी राज्य असम में पाये जानेवाले बांस के सेल से लैब में कल्चर कर पौधे तैयार किये जायेंगे. इसके बाद इसे ग्रीन हाउस में विकसित किया जायेगा.
बिहार के शीशम में विल्टिंग (एकाएक सूख जाने की बीमारी) होती है. सूखने का कारण उसमें फ्यूजेरियन सोलेनाइ नामक फफूंदी का आक्रमण है.
जब शीशम की अच्छी प्रजाति के पौधे के सेल का कल्चर कर पौधे तैयार कर उसे लगाये जायेंगे, तो उक्त फफूंदी से वह प्रभावित नहीं होंगे. वन विभाग पौधा का पार्ट उपलब्ध करायेगा और कल्चर के माध्यम से लाखों पौधे तैयार किये जायेंगे. इसके बाद लैब से वन विभाग को पौधे दिये जायेंगे और विभाग से आम आदमी लाभान्वित हो सकेंगे. लगभग दो करोड़ की लागत से लैब स्थापित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें