थिरकते रहे कलाकार, जमे रहे दर्शक -दशम भागलपुर महोत्सव 2015 के चौथे दिन एकल डांस, ग्रुप डांस, मॉडलिंग व फैंसी ड्रेस का आयोजनफोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुर दशम भागलपुर महोत्सव 2015 के चौथे दिन शनिवार को लाजपत पार्क मैदान में एकल डांस, ग्रुप डांस, मॉडलिंग व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. भागलपुर महोत्सव के प्रतियोगिता सत्र में आज छोटे-बड़े कलाकारों के नृत्य का जादू दर्शकों पर छाया रहा और वे नृत्य प्रतियोगिता के अंत तक जमे रहे. प्रतियोगिता सत्र का शुभारंभ एकल नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप -सी से हुआ. शानू प्रताप सिंह ने पारंपरिक वेश-भूषा धोती कुरता में कान में झुमका, कमर में चोटी लटके, तेरा रंग है नशीला…गीत पर नृत्य कर दर्शकों की तालियां बटोरी. मयंक राज ने लिखा जो खत तुझे…गीत पर रोबोटिक डांस किया. कृष्णा ने हम नवाब तुझे अपना लें…गीत पर डांस कर लोगों का मनोरंजन किया. मुनमुन ने तुम तो ठहर परदेशी, साथ क्या निभाओगे गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. मो तालिब अंसारी ने रोबोटिक डांस किया. एकल नृत्य ग्रुप-बी में वैशाली कुमारी ने हमरी अटरिया पे..गीत पर नृत्य कर खूब वाहवाही लूटी. अदिति स्वपनिल ने चमकीला ड्रेस में बंजारा बनके कैसे…गीत पर नृत्य कर लोगों का मनोरंजन किया. एकल नृत्य प्रतियोगिता में चौथे दिन 30 प्रतिभागियों में किसी में स्टेपिंग व लॉकिंग डांस तो किसी ने कंटमप्रेरी डांस कर तो किसी ने अपने ड्रेस से दर्शकों को आकर्षित किया. 80-90 दशक के गीत पर बिखेरा नृत्य का जलबा आधुनिक दौर में भी 80-90 दशक के हिंदी फिल्म के गीतों व अभिनेता के स्टाइल का जादू ग्रुप डांस, सीनियर प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के बीच देखने को मिला. आदर्श डांस एकेडमी के प्रतिभागियों ने मिथुन चकवर्ती और गोविंदा के मिला-जुला स्टाइल में नृत्य कर दर्शकों का मनोरंजन किया. कभी-कभी ऋषि कपूर के स्टाइल में नृत्य कर लोगों को हंसाया. स्टार एंड स्काइ ग्रुप के प्रतिभागियों ने शूट-बुट में एक ही जगह से बिना उछल-कूद किये नृत्य किया तो लोगों को 90 के दशक में बनी फिल्मों में हुए डांस की याद दिला दी. रंग-बिरंगे ग्रुपों में नौनिहाल नर्तकों की रही धूममहोत्सव में ग्रुप डांस, सीनियर में सीजी ग्रुप ने भोजपुरी, हिंदी व इंगलिश मिक्स गाने पर नृत्य किया तो विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित फैशन डिजाइनर नीतीश चंद्रा ने नृत्य व कोरियोग्राफी की. फिर जज और दर्शकों में भी उनकी सराहना हुई. डीडीएस ग्रुप के प्रतिभागियों ने चटकीले परिधान में धूम मचा ले-धूम मचा ले…गीत पर बाइक फॉर्मेशन में रोबोटिक डांस किया. किशन कुमार एंड ग्रुप ने कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले…गीत पर सांस्कृतिक व माडर्न मिक्स डांस कर लोगों के बीच देशभक्ति का माहौल तैयार कर दिया. हॉरर ग्रुप ने उछल-कूद कर हिप-हॉप डांस किया तो दर्शक हैरत में पड़ गये. ताल ए प्रीमियर ग्रुप के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान में पेयर में गरबा कर दर्शकों को खूब आकर्षित किया.हरियाणा व दिल्ली में लहरा चुके हैं कामयाबी का परचम शरण्या नृत्य कला केंद्र के प्रतिभागियों ने गणेश वंदना पर भरत नाट्यम कर लोगों को झूमा दिया. इतना ही नहीं जज को कहना पड़ा कि ऐसे प्रतिभागियों व निर्देशक को प्रदेश के बाहर भी नाम रोशन करना चाहिए. शरण्या नृत्य कला केंद्र की संचालिका नीना एस प्रसाद ने बताया कि हरियाणा व दिल्ली में कामयाबी का परचम लहरा चुके हैं. इसी दौरान एडीएस ग्रुप, नटराज लक्ष्य ग्रुप आदि ग्रुप ने भी एक से एक प्रस्तुति देकर जज को निर्णय करने में सोचने को विवश कर दिया.
BREAKING NEWS
थिरकते रहे कलाकार, जमे रहे दर्शक
थिरकते रहे कलाकार, जमे रहे दर्शक -दशम भागलपुर महोत्सव 2015 के चौथे दिन एकल डांस, ग्रुप डांस, मॉडलिंग व फैंसी ड्रेस का आयोजनफोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुर दशम भागलपुर महोत्सव 2015 के चौथे दिन शनिवार को लाजपत पार्क मैदान में एकल डांस, ग्रुप डांस, मॉडलिंग व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. भागलपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement