स्मार्ट सिटी के लिए 13 सौ करोड़ का डीपीआर : मेयर – डीपीआर सौंपा गया नगर विकास विभाग को,15 दिसंबर को दिल्ली भेज दिया जायेगा – स्मार्ट सिटी को लेकर नगर विकास मंत्री से मिले मेयर,भागलपुर आने का दिया निमंत्रण – 10 दिसंबर तक आयेंगे नगर विकास मंत्री शहर में – फोटो सिटी फोल्डर में है संवाददाता भागलपुर : लगभग 13 सौ करोड़ रुपये के स्मार्ट सिटी का डीपीआर नगर विकास विभाग को सौंप दिया गया है. 15 दिसंबर को नगर विकास विभाग द्वारा इस डीपीआर को केंद्र के नगर विकास विभाग को सौंपा जायेगा. इस आशय की जानकारी मेयर दीपक भुवानियां ने दी. स्मार्ट सिटी को लेकर मेयर दीपक भुवानियां ने नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी से उनके कार्यालय जाकर मुलाकात की. स्मार्ट सिटी के बारे में उन्हें जानकारी दी. उन्होंने मंत्री को भागलपुर आने का भी निमंत्रण भी दिया. मंत्री ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया. 10 दिसंबर को इनके आने की संभावना है. मेयर ने बताया कि डीपीआर में सभी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. मेयर ने बताया कि डीपीआर में शहर की पॉर्किग, यातायात व्यवस्था, सिवरेज व्यवस्था और जाम को मुख्य समस्या के तौर पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि छह वार्ड को विकसित करने की योजना है. -24 घंटे पानी के लिए – 35 करोड़ – अंडर ग्राउंड सिवरेज : 60 करोड़ -स्टॉफ ट्रेनिंग – 35 करोड़ – कोर इंफ्राटक्चर फ्रंट- 155 करोड़ -पावर इंफ्राटेक्ट – 55 करोड़ -ट्रांसपोर्ट इंफ्टेक्चर – 450 करोड़ – खाली जमीन की मापी के लिए मैपिंग के लिए 170 करोड़
BREAKING NEWS
स्मार्ट सिटी के लिए 13 सौ करोड़ का डीपीआर : मेयर
स्मार्ट सिटी के लिए 13 सौ करोड़ का डीपीआर : मेयर – डीपीआर सौंपा गया नगर विकास विभाग को,15 दिसंबर को दिल्ली भेज दिया जायेगा – स्मार्ट सिटी को लेकर नगर विकास मंत्री से मिले मेयर,भागलपुर आने का दिया निमंत्रण – 10 दिसंबर तक आयेंगे नगर विकास मंत्री शहर में – फोटो सिटी फोल्डर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement