29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन्हें-मुन्नों ने डांस से मचाया धमाल

नन्हें-मुन्नों ने डांस से मचाया धमाल-भागलपुर महोत्सव के प्रतियोगिता सत्र में तीसरे दिन भाषण प्रतियोगिता, स्कूल स्तरीय ग्रुप डांस, एकल नृत्य व दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजनफोटो नंबर : छोटूसंवाददाता,भागलपुरभागलपुर महोत्सव 2015 के प्रतियोगिता सत्र में तीसरे दिन नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अलग-अलग विधा में डांस कर धमाल मचाया तो दर्शकों का इतना सैलाब उमड़ा कि […]

नन्हें-मुन्नों ने डांस से मचाया धमाल-भागलपुर महोत्सव के प्रतियोगिता सत्र में तीसरे दिन भाषण प्रतियोगिता, स्कूल स्तरीय ग्रुप डांस, एकल नृत्य व दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजनफोटो नंबर : छोटूसंवाददाता,भागलपुरभागलपुर महोत्सव 2015 के प्रतियोगिता सत्र में तीसरे दिन नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अलग-अलग विधा में डांस कर धमाल मचाया तो दर्शकों का इतना सैलाब उमड़ा कि पंडाल कम पड़ गये. शुक्रवार को भाषण प्रतियोगिता, स्कूल स्तरीय ग्रुप डांस सीनियर व जूनियर, एकल नृत्य व दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता सत्र की शुरुआत भाषण प्रतियोगिता से हुई. इसके बाद स्कूल स्तरीय ग्रुप डांस सीनियर के तहत टाइनी टॉट्स डीजी स्कूल की ओर से बच्चों ने मैं जहां रहूं, मैं कहीं भी रहूं, तेरी याद साथ है…गीत पर नृत्य किया. सेंट जोसेफ स्कूल के प्रतिभागियों ने नीएस प्रसाद के निर्देशन में एबीसीडी-टू फिल्म के गणेश स्तुति गीत पर कत्थक व भरत नाट्यम की प्रस्तुति दी, तो जज को कहना पड़ा कि किसने सिखाया है डांस व ड्रेस लुकअप. नवलोका इंगलिश एकेडमी की ओर से छात्राओं ने नगाड़े संग ढोल बाजे…गीत पर नृत्य किया. वहीं डीएवी स्कूल की छात्राओं ने आदिवासी वेश-भूषा में तमिल फॉक नृत्य किया, तो जज ने कहा कि आज भी अपनी संस्कृति को समेटे हुए जब मंच पर नृत्य होता है तो अपनापन महसूस हाेता है. होली फैमिली स्कूल की छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधान में पुष्पा दास गुप्ता के निर्देशन में सेमी क्लासिकल डांस किया. इसके बाद अन्य स्कूल के प्रतिभागियों ने भी एक से एक विधा में नृत्य प्रस्तुत किये. स्कूल स्तरीय ग्रुप डांस जूनियर के तहत ग्रीन वैली स्कूल के बच्चों ने जो लहू मेरा… गीत पर नृत्य किया. टाइनी टाट्स डिजी स्कूल ग्रुप की ओर से हवाओं के झोंके आज, मौसमों से रूठ गये…गीत पर नृत्य किया. होली फैमिली स्कूल के बच्चों ने पाइप डांस कर लोगों को आकर्षित किया. खुशी एंड ग्रुप ने प्रेम रतन धन पायो गीत पर नृत्य किया. सेंट पॉल स्कूल के बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधान में आयो रे आयो मारो रंगीलो मेहमान…गीत पर राजस्थानी परिधान में डांस किया. रामकृष्ण मिशन स्कूल समेत 11 स्कूल के बच्चों ने ग्रुप डांस किया. जब अभिभावकों का चमका कैमराग्रुप डांस का दृश्य इतना ही मनोरम था कि अभिभावक व दर्शक अपने मोबाइल या कैमरा निकाल कर फोटो लेने को मजबूर हो गये. इससे अन्य दर्शकों को दिक्कतें भी हो रही थीं, तब आयोजन समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को आकर उन्हें साइड से फोटो लेने की अपील करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें