29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशक की सबसे बड़ी बैंक लूट का मास्टर माइंड है कन्हैया

दशक की सबसे बड़ी बैंक लूट का मास्टर माइंड है कन्हैया वरीय संवाददाता, भागलपुर 26 मई को आदमपुर थाना क्षेत्र के घंटाघर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की भागलपुर शाखा से 49 लाख 10 हजार 372 रुपये की लूट इस दशक की सबसे बड़ी बैंक लूट थी. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र स्थित राघोपुर-करैला निवासी कन्हैया यादव इस […]

दशक की सबसे बड़ी बैंक लूट का मास्टर माइंड है कन्हैया वरीय संवाददाता, भागलपुर 26 मई को आदमपुर थाना क्षेत्र के घंटाघर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की भागलपुर शाखा से 49 लाख 10 हजार 372 रुपये की लूट इस दशक की सबसे बड़ी बैंक लूट थी. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र स्थित राघोपुर-करैला निवासी कन्हैया यादव इस लूट का मास्टर माइंड था. वह उन सात नकाबपोश लुटेरों का सरदार था जो बैंक लूट में शामिल थे. 26 मई को शाम के लगभग साढ़े चार बजे सभी नकाबपोश बैंक में घुसे और उन्होंने लूट को अंजाम दिया. अपराधियों ने बैंक मैनेजर और कैशियर सहित सभी छह स्टाफ को बैंक के ही बाथरूम में बंद कर दिया था. कैशियर जय शेखर ने लॉकर की चाबी देने में आनाकानी की तो पिस्तौल की बट से मारकर उसे घायल कर दिया. अपराधियों ने कैशियर काउंटर पर रखे 20 लाख और लॉकर में रखे 29 लाख लूट लिये. 15 मिनट में घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अपने साथ सीसीटीवी कंट्राेलिंग मशीन भी अपने साथ ले गये थे. बैंक लूट की खबर मिलते ही आइजी बच्चू सिंह मीणा और एसएसपी विवेक कुमार के अलावा अन्य वरीय पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे. सगे-संबंधियों ने भी दिया था साथ ग्रामीण बैंक लूट कांड में कन्हैया यादव का साथ उसकी बड़ी बेटी रुचि, दामाद मिथिलेश यादव, मिथिलेश के बहनोई दिलीप यादव ने दिया था. कन्हैया यादव की बेटी और दामाद के घर से पुलिस ने तीन लाख 97 हजार रुपये बरामद किये थे. इस लूट कांड में कन्हैया के साले के साथ ही 16 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. कन्हैया के सरेंडर करने से पहले ही उसकी पत्नी और मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.झोले में बम रख बैंक डकैती करना शगलकन्हैया यादव का बैंक डकैती करने में अपना एक अलग स्टाइल रहा है. वह झोले में बम रख कर बैंक को लूटने पहुंचता है. ग्रामीण बैंक लूट कांड के बाद पुलिस को घटनास्थल पर एक झोला मिला था जिसमें पुलिस ने बम बरामद किया था. इससे पहले भी बौंसी में हुई बैंक डकैती में भी कन्हैया का वही स्टाइल था. इनामी जंगली देहरादून से हुआ था गिरफ्तारग्रामीण बैंक डकैती कांड में शामिल कन्हैया के अहम साथी जंगली साह को 18 जुलाई को यहां से गयी पुलिस टीम ने देहरादून पुलिस की मदद से देहरादून में गिरफ्तार किया था. जंगली साह पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित कर रखा था. 50 हजार का इनाम घोषित किया था पुलिस नेबैंक लूट से परेशान और कन्हैया के हाथ नहीं आने से हैरान पुलिस ने कन्हैया यादव पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. कन्हैया के अलावा उसके अन्य साथियों पर भी पुलिस ने इनाम घोषित किया था. कन्हैया न सिर्फ भागलपुर बल्कि बिहार के अन्य जिलों और झारखंड के कुछ जिलों में भी बैंक लूट में शामिल रहा है. इतने मामले दर्ज हैं कन्हैया के खिलाफ आदमपुर थाना कांड संख्या 18/15- डकैती बौंसी थाना कांड संख्या 68/12 – डकैती इशीपुर-बाराहाट थाना कांड संख्या – 95/12 – आर्म्स एक्ट मोजाहिदपुर थाना कांड संख्या – 63/07 – डकैतीइशाकचक थाना कांड संख्या – 62/11 – डकैतीइशाकचक थाना कांड संख्या – 753/06 – लूट कोतवाली थाना कांड संख्या – 76/05 – लूट कोतवाली थाना कांड संख्या – 268/12 – आर्म्स एक्ट कोतवाली थाना कांड संख्या – 264/11 – लूट कोतवाली थाना कांड संख्या – 411/97 – डकैती भागलपुर रेल थाना कांड संख्या – 08/08 – लूट भागलपुर रेल थाना कांड संख्या – 08/02 – लूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें