भागलपुर: इस बार बन्नो की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए जयपुर व सूरत के लहंगे बाजार में खास हैं. वेलवेट और मोतियों के वर्क इसकी खूबसूरती और बढ़ा रहे हैं. इस लगन में दुल्हनों की खास पसंद ये जयपुरी लहंगे हैं. मोती, पाटला, वेलवेट के वर्क इसकी खासियत हैं. लहंगों के अलावा लहंगा साड़ी और डिजाइनर साड़ी पर इस वर्क की धूम है.
नेट लहंगा भी है फैशन में
इस बार भी डिजाइनर नेट लहंगा फैशन में है. जरीदार वर्क दुल्हन के लिए खास तौर पर बाजार में उपलब्ध है. इसकी कीमत 6000- 50,000 रुपये तक है. वहीं जयपुरी लहंगे 10,000 से 40,000 तक के हैं. संतोष जाजोदिया ने बताया, इस बार मखमली वर्क, ब्रास व नेट पर वर्क वाली साड़ी पसंद की जा रही है. सुविधा के शुभ कुमार कहते हैं, चौड़े बॉर्डर पर वर्क महिलाओं को ज्यादा भाती हैं. यह सोबर लुक भी देता है. हर दिन ऐसे 100 से अधिक पीस साड़ी की बिक्री हो जाती है. वहीं जयपुरी लहंगे ऑर्डर देकर मंगवाया जा रहा है.
पार्लरों में भी महंगाई का असर
ब्यूटीशियन कविता शरण का कहना है कि, इस बार लगन में ही बहुत शादियां हैं, इसलिए काम ज्यादा है. हर दुल्हन खास दिखना चाहती जिसके लिए वह ब्यूटी टिप्स लेती हैं. इस दौरान पार्लर का रेट तीन गुना बढ़ा दिया गया है. फेसियल कराने के लिए अभी 1000 से 5000 रुपये लिए जा रहे हैं. वहीं हेयर कटिंग और मसाज का भी रेट पिछले साल के मुकाबले इस बार तीन गुना बढ़ा है.