29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरी रह गयी डोर स्टेप डिलिवरी योजना

भागलपुर: जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों के दरवाजे तक खाद्यान्न पहुंचाने की योजना फाइलों में ही धरी रह गयी. पिछले वर्ष 26 नवंबर को ही इस योजना का शुभारंभ होना था, लेकिन राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) ने इसमें रुचि नहीं ली और अब तक योजना की शुरुआत नहीं हो पायी है. हालांकि इसके लिए तैयारी […]

भागलपुर: जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों के दरवाजे तक खाद्यान्न पहुंचाने की योजना फाइलों में ही धरी रह गयी. पिछले वर्ष 26 नवंबर को ही इस योजना का शुभारंभ होना था, लेकिन राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) ने इसमें रुचि नहीं ली और अब तक योजना की शुरुआत नहीं हो पायी है.

हालांकि इसके लिए तैयारी आदि के संबंध में एसएफसी मुख्यालय से जिले को सूचना दी गयी थी. सूचना के आधार पर जिला प्रबंधक की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी थी, लेकिन अब तक मुख्यालय से तिथि के संबंध में कोई विधिवत सूचना नहीं आयी, जिस कारण योजना शुरू नहीं हो पायी.

तीन प्रखंडों से होनी थी शुरुआत : पीडीएस दुकानदारों के दरवाजे तक खाद्यान्न पहुंचाने की योजना की शुरुआत पहले चरण में तीनों अनुमंडल के हेड क्वार्टर प्रखंडों से होनी थी. योजना के तहत प्रखंड के सभी पंचायत के पीडीएस डीलरों तक खाद्यान्न पहुंचाया जाना था. एसएफसी को अपने ब्लाक स्थित गोदाम से पंचायतवार पीडीएस दुकानों के लिए नीयत समय पर खाद्यान्न पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गयी थी. खाद्यान्न पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी एसएफसी को ही करनी थी.

बन गये थे नोडल प्लेस भी : इस योजना के लिए जिला आपूर्ति विभाग ने अपनी ओर से सारी तैयारी कर ली थी. जिले के सभी संबंधित पंचायत में नोडल प्लेस (जगह) भी तय कर लिया था और इसकी सूचना विभाग को देने के साथ-साथ एसएफसी को भी दे दी गयी थी. जिला आपूर्ति विभाग अनुमंडल मुख्यालय के तीनों प्रखंड जगदीशपुर, कहलगांव व नवगछिया के सभी पंचायत में ऐसी जगह चिह्न्ति कर विभाग को भेज चुका था. पंचायत में चिह्न्ति इसी सार्वजनिक स्थान तक एसएफसी को अपने संसाधन से खाद्यान्न पहुंचाना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें