भागलपुर: भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय महालोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार को इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
महालोक अदालत साढ़े दस बजे से शुरू होगी. मामलों के निष्पादन के लिए न्यायिक पदाधिकारियों के बेंच का गठन किया गया है. व्यवहार न्यायालय परिसर के न्यायालय भवन में महालोक अदालत लगायी जायेगी.
इसमें दीवानी,फौजदारी,आपराधिक बिजली,पानी, टेलीफोन, इनकम टैक्स, सेल टैक्स, मेट्रिमोनियल केस,फोरम, बैंक, इंश्योरेंस सहित अन्य मामलों का निष्पादन किया जायेगा.