छात्रों का आरोप, खो खो चयन प्रतियोगिता में उन्हें नहीं दिया गया मौका- विवि क्रीड़ा परिषद सचिव से मिलने पहुंचे छात्र- खेल सचिव के आश्वासन पर छात्र हुए शांत फोटो विद्यासागर -संवाददाता, भागलपुरविवि खोखो टीम गठन के लिए पूर्व में आयोजित चयन प्रतियोगिता में मौका नहीं मिलने पर टीएनबी कॉलेज के छात्र बुधवार को विवि क्रीड़ा परिषद सचिव से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे थे. छात्रों का आरोप था कि सबौर, मारवाड़ी कॉलेज, जीबी कॉलेज आदि कॉलेजों को चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खेल विभाग की ओर से सूचना दी गयी. टीएनबी कॉलेज के छात्रों को इसकी सूचना नहीं दी गयी. उनका चयन विवि खो खो टीम में नहीं किया गया. छात्र दीपक कुमार व किशन पासवान ने बताया कि विवि स्तर पर दाे बार बाहर जाकर इंटर विवि खोखो प्रतियोगिता खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा. पीजी में भी नामांकन हो गया है. इधर, विवि क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने छात्रों को भरोसा दिलाया और कहा कि दोपहर में ही चयन प्रतियोगिता होगी. इसमें वे भाग ले सकते हैं. बेहतर खेल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन विवि टीम में किया जायेगा. सचिव के आश्वासन पर दोनों छात्र शांत हो गये.
छात्रों का आरोप, खो खो चयन प्रतियोगिता में उन्हें नहीं दिया गया मौका
छात्रों का आरोप, खो खो चयन प्रतियोगिता में उन्हें नहीं दिया गया मौका- विवि क्रीड़ा परिषद सचिव से मिलने पहुंचे छात्र- खेल सचिव के आश्वासन पर छात्र हुए शांत फोटो विद्यासागर -संवाददाता, भागलपुरविवि खोखो टीम गठन के लिए पूर्व में आयोजित चयन प्रतियोगिता में मौका नहीं मिलने पर टीएनबी कॉलेज के छात्र बुधवार को विवि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement