14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : विवाह से एक दिन पहले मिला युवती का शव

हेडिंग : विवाह से एक दिन पहले मिला युवती का शव-आज भागलपुर में विवाह के बंधन में बंधने वाली थी शालिनी अग्रवाल-मारवाड़ी चौक निवासी प्रेमी अंकित मोदी भी गायबप्रभात खबर टोली, कहलगांव/ दुमकादेवघर-बासुकिनाथ के बीच सहारा बाजार के समीप मंगलवार की सुबह बागमारी मैदान से शालिनी अग्रवाल (25) का शव बरामद किया गया है. शालिनी […]

हेडिंग : विवाह से एक दिन पहले मिला युवती का शव-आज भागलपुर में विवाह के बंधन में बंधने वाली थी शालिनी अग्रवाल-मारवाड़ी चौक निवासी प्रेमी अंकित मोदी भी गायबप्रभात खबर टोली, कहलगांव/ दुमकादेवघर-बासुकिनाथ के बीच सहारा बाजार के समीप मंगलवार की सुबह बागमारी मैदान से शालिनी अग्रवाल (25) का शव बरामद किया गया है. शालिनी की बुधवार को कहलगांव से शादी होनेवाली थी और शादी से ठीक एक दिन पहले उसका शव बरामद किया गया. दिनभर पुलिस इस शव की पहचान करने में लगी रही थी.दरअसल शालिनी की शादी को लेकर परिवार के सारे सदस्य मंगलवार को ही भागलपुर निकलने वाले थे. उससे पूर्व ही सबेरे चार बजे के करीब शालिनी घर से गायब पायी गयी. कहा जा रहा है कि बड़ी बेटी की मौत से अनजान परिवार के सदस्यों ने लाज बचाने के लिए शालिनी की छोटी बहन से उक्त लड़के की शादी कराने का फैसला किया और उसे ही लेकर भागलपुर चले गये.किसी दूसरे से चल रहा था प्रेम प्रसंगशालिनी का दुमका मारवाड़ी चौक के आसपास के अंकित मोदी नाम के किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसलिए वह शादी नहीं करना चाहती थी और माना जा रहा है कि शादी से पहले उसने घर से भाग कर ऐसा कदम उठा लिया. बहरहाल दोपहर तक अज्ञात मान रही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया और शिनाख्त के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस में ही छोड़ दिया है.पुलिस ने तसवीर दिखाकर करायी शिनाख्तपुलिस इंस्पेक्टर सह जरमुंडी के थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने दुधानी से एक युवती के भागने की चर्चा पर उस शव की तसवीर मुहल्ले के लोगों तथा शालिनी के रिश्तेदारों को दिखाकर उसकी पहचान करायी. लोगों ने दुधानी के प्रदीप अग्रवाल की बेटी के रूप में उसकी पहचान की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें