29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी फीस वृद्धि का नर्णिय वापस, आंदोलन स्थगित

पीजी फीस वृद्धि का निर्णय वापस, आंदोलन स्थगित-आधा दर्जन छात्र संगठनों का था फैसला, मंगलवार को घेरेंगे टीएमबीयू- विवि प्रशासन अधिकारी व छात्र संगठनों के बीच हुई वार्ता- छात्रों को टीएमबीयू ने दिया लिखित आश्वासन, नहीं बढ़ेगी फीस- छात्र संगठन गदगद, नौ दिनों से बंद पड़ा छात्र सेवा केंद्र खुलाफोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरपीजी नामांकन फीस वृद्धि […]

पीजी फीस वृद्धि का निर्णय वापस, आंदोलन स्थगित-आधा दर्जन छात्र संगठनों का था फैसला, मंगलवार को घेरेंगे टीएमबीयू- विवि प्रशासन अधिकारी व छात्र संगठनों के बीच हुई वार्ता- छात्रों को टीएमबीयू ने दिया लिखित आश्वासन, नहीं बढ़ेगी फीस- छात्र संगठन गदगद, नौ दिनों से बंद पड़ा छात्र सेवा केंद्र खुलाफोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरपीजी नामांकन फीस वृद्धि को लेकर छात्र संगठनों व विवि प्रशासन के बीच पिछले नौ दिनों से चल रहा गतिरोध सोमवार को समाप्त हो गया. विभिन्न छात्र संगठन नेताओं व विवि प्रशासन के अधिकारी के बीच करीब आधे घंटे तक हुई वार्ता के बाद मंगलवार को होनेवाला आंदोलन वापस ले लिया गया है. छात्र संगठन के नेताओं की मांग को मानते हुए विवि प्रशासन के अधिकारी ने फीस वृद्धि कम होने का लिखित निर्देश उपलब्ध कराया. पत्र में कहा गया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सत्र 2014 -15 के लिए पीजी में होनेवाले नामांकन पुराने शुल्क पर होगा. यह निर्णय विवि स्तर से लिया गया है. इस संबंध में राजभवन को पत्र लिखा गया है. राजभवन से सहमति मिलने पर यह जारी रहेगा. जो छात्र अधिक राशि देकर नामांकन करा चुके हैं, उनका बाद में बढ़ी राशि का समायोजन कर दिया जायेगा. यह प्रस्ताव राजभवन को भेजा गया है. विवि सूत्रों के अनुसार राजभवन में यहां से भेजे गये प्रस्ताव नामंजूर होता है, तो उन छात्रों को अगले सेमेस्टर में नामांकन के दौरान बढ़ी हुई राशि का भुगतान करना पड़ेगा. कॉलेजों को भेजा गया पत्रसीसीडीसी प्रो अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि पीजी में पुराने शुल्क पर नामांकन के लिए टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, कोशी कॉलेज खगड़िया व आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर को भी पत्र भेज दिया गया है. छात्र संगठन नेताओं से वार्ता के दौरान रजिस्ट्रार प्रो गुलाम मुस्तफा, प्रोक्टर प्रो विलक्षण रविदास, डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, सीसीडीसी प्रो अरुण कुमार मिश्रा, विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद आदि मौजूद थे. छात्र संगठन के नेताआें ने कहा – संगठन छात्र समागम, आरएलएसपी, एनएसयूआइ, एनसीपी, ऑल इंडिया डीएसओ, हम के नेता सोमू राज, शिशिर रंजन सिंह, चंदन कुमार,रिंकी, रवींद्र कुमार, रवि, मो शाहिद हुसैन, अमित कुमार, सौरभ कुमार झा ने बताया कि विवि प्रशासन ने पीजी नामांकन में फीस वृद्धि वापस लेने से गरीब छात्रों ने राहत की सांस ली है. लेकिन छात्र संगठन के अभी भी पांच मांगें है, जिससे विवि प्रशासन ने नहीं मांगी है. उन मांगों को लेकर छात्र संगठनों का आंदोलन जारी रहेगा. इसे लेकर छात्र संगठन आगे की रणनीति तय करेंगे. 12 तक बढ़ी नामांकन तिथि -पीजी में 12 दिसंबर तक नामांकन लिया जायेगा. सीसीडीसी प्रो मिश्रा ने बताया कि पिछले नौ दिनों से नामांकन कार्य बाधित था. पहली सूची के तहत उक्त तिथि तक नामांकन छात्र सेवा केंद्र काउंटर पर करा सकते हैं. काउंटर खोलते ही छात्रों की उमड़ी भीड़-पिछले नौ दिनों से बंद चल रहे छात्र सेवा केंद्र का काउंटर खोलते ही नामांकन कराने के लिए छात्र -छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. छात्र -छात्राओं की लंबी कतार काउंटर के बाहर लग गयी. नामांकन कराने आये छात्राओं ने बताया कि पिछले पांच दिनों से काउंटर का चक्कर लगा रहे थे. इस बात की खुशी है कि नामांकन शुल्क वृद्धि का निर्णय वापस हो गया. इससे छात्रों को लाभ मिलेगा. काउंटर खोलने के दौरान सभी छात्र संगठन के नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें