29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम व गंदगी से परेशान हैं दुकानदार

जाम व गंदगी से परेशान हैं दुकानदार-हाल मोजाहिदपुर बाजार काफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरलोहिया पुल के नीचे दक्षिण की ओर मोजाहिदपुर थाना के आसपास बसा बाजार इन दिनों समस्याओं से घिरा हुआ है. यहां पर न पेयजल की सुविधा और न ही पेशाबघर की. सबसे बड़ी समस्या जाम व साफ-सफाई की है. दुकानदारों की […]

जाम व गंदगी से परेशान हैं दुकानदार-हाल मोजाहिदपुर बाजार काफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरलोहिया पुल के नीचे दक्षिण की ओर मोजाहिदपुर थाना के आसपास बसा बाजार इन दिनों समस्याओं से घिरा हुआ है. यहां पर न पेयजल की सुविधा और न ही पेशाबघर की. सबसे बड़ी समस्या जाम व साफ-सफाई की है. दुकानदारों की मानें तो मुख्य बाजार के दूसरी छोर पर दक्षिणी क्षेत्र का प्रवेश द्वार मोजाहिदपुर है. मोजाहिदपुर में यदि मूलभूत सुविधाएं होती तो यहां भी बड़ा बाजार हो जाता. दो करोड़ से अधिक का होता है कारोबारमोजाहिदपुर बाजार में अधिकतर दुकानें गाड़ी के पार्ट, टायर, ट्यूब, दाल, तेल तो गुड़हट्टा चौक के समीप लकड़ी की दुकानें, खाद-बीज आदि की दुकानें हैं. इतना ही नहीं मुख्य बाजार की दुकानों का गोदाम मोजाहिदपुर में ही है, जिससे लाखों का कारोबार होता है. उक्त सभी चीजों से दो करोड़ से अधिक का कारोबार होता है. इसके अलावा छोटी-छोटी चीजें जैसे शादी विवाह के लिए मौर, इनरसा, बैटरी आदि की दुकानें भी इस क्षेत्र में लगती है. दुकान के आगे कूड़ा-कचरा पड़ा रहता है. परेशान होकर दुकानदार पैसा देकर साफ कराने को विवश हैं. मच्छर का प्रकोप है.सुबोध कुमार, सर्राफा कारोबारी——–मोजाहिदपुर के आसपास की दुकानों के आगे फुटपाथ नहीं है. इससे सड़क किनारे कीचड़ जम जाता है. ग्राहक दुकान पर आने से कतराते हैं. सबसे बड़ी समस्या जाम की है.मो चांद, उलेन कपड़ा कारोबारी ——–थाना के सामने रोजाना जाम लगता है. दिनभर जाम की स्थिति रहने से ग्राहकों का आना घट गया है. नाले का कचरा निकाल कर दुकान के आगे छोड़ दिया जाता है, उसे उठाया नहीं जाता.गंगा कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें