भागलपुर : जीत के बाद उत्साहित राष्ट्रीय जनता दल ने संगठन की मजबूती और सदस्यता अभियान पर विशेष जोर दिया है. विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को सवर्ण जाति का 26 प्रतिशत वोट मिलने से जिला राष्ट्रीय जनता दल ने अपने सदस्यता अभियान में मध्यमवर्गीय सवर्ण जाति के लोगों को सदस्य बनाने पर विशेष जोर दिया है.
जिला राष्ट्रीय जनता के जिला अध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ ने संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान के लिए सभी प्रखंड में पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिये हैं. हर प्रखंड में 25 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें सवर्ण जाति के सदस्य अधिक हो, इस पर जोर दिया जायेगा. इसी अभियान को लेकर 10 दिसंबर को प्रदेश से विधायक विजय कुमार विजय और विधायक नीरज कुमार प्रदेश पदाधिकारी के साथ आ रहे हैं.
विधानसभा चुनाव में जिले में राजद ने बिहपुर व पीरपैंती विधानसभा सीट भाजपा को हरा कर जीती थी. भागलपुर जिले की चार विधानसभा सीट पर महागंठबंधन की जीत हुई थी. राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ ने कि इस बार पार्टी जिले में संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान में सभी जाति खासकर मध्यमवर्गीय सवर्ण जाति के लोगों को सदस्य बनाने पर विशेष ध्यान देगी.