भागलपुर : केंद्र सरकार द्वारा सरकारी बैंकों के निजीकरण के प्रयास, ट्रेन यूनियन नियमों में बदलाव आदि का ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन (आइबॉक) लगातार विरोध करता आ रहा है. इस क्रम में सात दिसंबर को सारे सरकारी बैंक के अधिकारी सामूहिक विरोध प्रदर्शन करेंगे. भागलपुर में यह प्रदर्शन स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने शाम छह बजे होगा.
आइबॉक के सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी सरकारी बैंकों के अधिकारी प्रदर्शन के दौरान उपस्थित रहेंगे. यदि, सरकार इन सांकेतिक विरोधों से नहीं चेतेगी और अपने निर्णय एवं नीतियों में बदलाव नहीं करेगी, तो सरकारी क्षेत्र के बैंकों के अधिकारी 11 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे.