डेनिम वर्ल्ड एवं मान्यवर शोरूम का भव्य शुभारंभफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरघंटाघर शहीद भगत सिंह चौक के समीप संकटमोचन मंदिर के सामने रविवार को भव्य तरीके से डेनिम वर्ल्ड एवं मान्यवर शोरूम का शुभारंभ हुआ. काशी से पधारे बाल व्यास पंडित विजय शंकर चतुर्वेदी, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने शोरूम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. उदघाटन मौके पर शोरुम संचालक किशोर कुमार, अनादि कुमार घोष, पीके घोष, दीपक घोष, सुजीत सिंह, सतीश कुमार पप्पू, पंकज, संतोष आदि उपस्थित थे. इस दौरान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार से माहौल भक्तिमय हो गया. मुख्य द्वार पर बैंड-बाजे से अतिथियों का स्वागत किया जा रहा था, वहीं शोरुम के अंदर तिलक कर. संचालक किशोर ने बताया कि इस मल्टी ब्रांडेड रेडिमेड शोरूम में शूटिंग-सर्टिंग के अलावा लिवाइस, मुफ्ति, स्पायकर, किलर, पूमा, एडिडास, नाइक, रेंगलर, पेपे जींस आदि ब्रांड के कपड़े उपलब्ध है. प्लानेट फैशन के तहत ब्रांडेड कपड़े हैं, जिनकी धूम देश-विदेश के महानगरों में है. मान्यवर शोरुम में शाही पोशाक समेत आकर्षक पोशाक उपलब्ध हैं.
डेनिम वर्ल्ड एवं मान्यवर शोरूम का भव्य शुभारंभ
डेनिम वर्ल्ड एवं मान्यवर शोरूम का भव्य शुभारंभफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरघंटाघर शहीद भगत सिंह चौक के समीप संकटमोचन मंदिर के सामने रविवार को भव्य तरीके से डेनिम वर्ल्ड एवं मान्यवर शोरूम का शुभारंभ हुआ. काशी से पधारे बाल व्यास पंडित विजय शंकर चतुर्वेदी, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने शोरूम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement