29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थिति पर कार्रवाई: चार प्रधान सहायक का एक दिन का वेतन रोका, नौ से पूछा शोकॉज

अनुपस्थिति पर कार्रवाई: चार प्रधान सहायक का एक दिन का वेतन रोका, नौ से पूछा शोकॉज अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) की प्रधान सहायकों के साथ बैठक लंबित केसों के मामले में एक सप्ताह के भीतर निबटारा करने के निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुरअपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक ने शनिवार को मासिक प्रगति रिपोर्ट […]

अनुपस्थिति पर कार्रवाई: चार प्रधान सहायक का एक दिन का वेतन रोका, नौ से पूछा शोकॉज अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) की प्रधान सहायकों के साथ बैठक लंबित केसों के मामले में एक सप्ताह के भीतर निबटारा करने के निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुरअपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक ने शनिवार को मासिक प्रगति रिपोर्ट नहीं देने व अनुपस्थित रहने पर चार प्रधान सहायकों का एक दिन का वेतन रोक दिया. वहीं नौ अनुपस्थित प्रधान सहायकों से शो कॉज किया गया. एडीएम ने सीडल्बूजेसी के लंबित मामलों को एक सप्ताह और एमजेसी के लंबित मामले तीन दिनों के भीतर निबटाने के लिए कहा. वे शनिवार को सभी प्रधान सहायकों के साथ मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे थे. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता (स्थापना) प्रीतम कुमार, कार्यालय अधीक्षक इंद्रजीत कुमार आदि मौजूद थे.33 प्रधान सहायकों ने लिखा मेरे सपनों का कार्यालय पर लेख डीएम ने समाहरणालय के सभी कर्मचारियों सहित प्रखंड से आये प्रधान सहायकों की बैठक में मेरे सपनों का कार्यालय पर लेख लिखने का निर्देश दिया था. प्रधान सहायकों की समीक्षा बैठक में 33 प्रधान सहायकों ने मेरे सपनों का कार्यालय पर लिखे लेख को जमा कराया. इन लेखों को स्थापना शाखा के वरीय उपसमाहर्ता की समीक्षा करेंगे. हुई कार्रवाई – सबौर, जिला उद्योग केंद्र, जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय व नगर निगम कार्यालय के प्रधान सहायक अनुपस्थित थे. उन्होंने मासिक रिपोर्ट भी नहीं दिया. अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) ने इन चारों के एक दिन का वेतन रोका.- अंचल कार्यालय रंगरा चौक, प्रखंड कार्यालय खरीक, सिविल सर्जन कार्यालय, जिला बंदोबस्त कार्यालय, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक का कार्यालय, नगर निगम, जिला कृषि कार्यालय, अंचल कार्यालय शाहकुंड व सबौर के प्रधान सहायक अनुपस्थित थे. सबसे स्पष्टीकरण पूछा गया है.समय पर आवंटित राशि की नहीं हुई निकासी तो होगी कार्रवाई एडीएम(विभागीय जांच) ने बताया कि आवंटन की समय पर निकासी एवं नियमानुसार खर्च करने पर ध्यान देना होगा. अगर किसी कारण से राशि सरेंडर करना पड़ा, तो संबंधित कर्मचारी की जवाबदेही तय की जायेगी. एडीएम ने बताया कि जन शिकायत के आवेदनों के निबटारे के लिए गुरुवार को डीआरडीए में कैंप लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस माह के अंतिम शनिवार को प्रखंड कार्यालय में कैंप लगाकर जन शिकायतों की जांच की जायेगी. एडीएम ने कहा कि रिटायरमेंट वाले कर्मचारी व पदाधिकारी को माह के अंतिम दिन डीएम स्वयं सेवांत लाभ से संबंधित सभी तरह के भुगतान आदि देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें