21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी के बाद बंद हो जायेगी केंद्र का रंगाई शाखा !

जनवरी के बाद बंद हो जायेगी केंद्र का रंगाई शाखा ! तसवीर: कल के सिटी में सुरेंद्र फोल्डर से फ्लैग: वस्त्र मंत्रालय के हस्तकरघा बुनकर सेवा केंद्र में कर्मचारियों का टोटाप्रत्येक माह करीब 40 बुनकर सीखते हैं रंगाई का हुनर रंगाई शाखा के एक मात्र कर्मी हो जायेंगे जनवरी में रिटायररंगाई शाखा में कार्यरत कर्मचारी […]

जनवरी के बाद बंद हो जायेगी केंद्र का रंगाई शाखा ! तसवीर: कल के सिटी में सुरेंद्र फोल्डर से फ्लैग: वस्त्र मंत्रालय के हस्तकरघा बुनकर सेवा केंद्र में कर्मचारियों का टोटाप्रत्येक माह करीब 40 बुनकर सीखते हैं रंगाई का हुनर रंगाई शाखा के एक मात्र कर्मी हो जायेंगे जनवरी में रिटायररंगाई शाखा में कार्यरत कर्मचारी पर पूरे बिहार में प्रशिक्षण देने का भार वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया को लेकर सबसे अहम माने जानेवाले बिहार के वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत हस्तकरघा बुनकर सेवा केंद्र बदहाल है. इस केंद्र में कर्मचारियों का भारी टोटा है. कई वर्षों से पर्याप्त कर्मचारियों की किल्लत झेल रही केंद्र की रंगाई शाखा अब बंद होने के कगार पर है. हाल में पदोन्नति पाये इस शाखा के तकनीकी प्रोसेसिंग रजी खान जनवरी के अंत में रिटायर हो जायेंगे और फरवरी से रंगाइ शाखा कर्मचारी विहिन हो जायेगा. इस कारण प्रत्येक माह 40 के करीब रंगाइ का हुनर सीखने आये बुनकरों को परेशानी होगी. यहां के केंद्र से बिहार के विभिन्न हस्तकरघा बुनकर क्षेत्र में प्रशिक्षण देने के लिए कर्मी जाते हैं. रंगाई शाखा के बंद होने से पूरे राज्य के हस्तकरघा बुनकरों के तकनीकी विकास पर असर पड़ेगा. बुनकर सेवा केंद्र का हाल रंगाई शाखा – एक सुपरीटेंडेंट(रिक्त), दो जूनियर प्रिंटर (रिक्त), एक कनिष्ठ सहायक प्रोसेसिंग (जनवरी में रिटायर होंगे), दो सहायक अटेंडेंट प्रोसेसिंग (रिक्त)बुनाई शाखा पांच जूनियर वीभर (तीन रिक्त, एक जनवरी है और एक मार्च में रिटायर होंगे), एक सीनियर असिस्टेंट (फरवरी में रिटायर होंगे), एक कनिष्ठ सुपरीटेंडेंट (कार्यरत), चार अटेंडेंट (दो रिक्त व दो कार्यरत)डिजाइन शाखा दो डिजाइनर (एक रिक्त और एक कार्यरत). प्रशासनिक शाखा उप निदेशक(कार्यरत), एक सहायक निदेशक(रिक्त), एक आॅफिस सुपरिटेंडेंट सह असिस्टेंट(रिक्त), दो यूडीसी(एक कार्यरत और दूसरे का तबादला), एक जूनियर क्लर्क (रिक्त).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें