29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार,गड्ढे व जाम से परेशान हैं दुकानदार

कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार,गड्ढे व जाम से परेशान हैं दुकानदार-हाल कचहरी चौक स्थित बाजार का-मुहल्ले के लिए बन रहा है बाजार, नहीं बढ़ रही सुविधाएंफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुर शिव भवन कंपाउंड, आदमपुर, कचहरी परिसर, महात्मा गांधी रोड आदि मुहल्लों के लिए कचहरी चौक जिस तेजी बाजार बनता जा रहा है,उतनी ही तेजी से सुविधाएं घटती […]

कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार,गड्ढे व जाम से परेशान हैं दुकानदार-हाल कचहरी चौक स्थित बाजार का-मुहल्ले के लिए बन रहा है बाजार, नहीं बढ़ रही सुविधाएंफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुर शिव भवन कंपाउंड, आदमपुर, कचहरी परिसर, महात्मा गांधी रोड आदि मुहल्लों के लिए कचहरी चौक जिस तेजी बाजार बनता जा रहा है,उतनी ही तेजी से सुविधाएं घटती जा रही है. कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के सामने चौराहे पर गड्ढे हुए दो माह हो गये, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. प्रतिदिन इस होकर जिलाधिकारी, नगर निगम आयुक्त, कमिश्नर समेत सरकारी पदाधिकारियों की गाड़ियां गुजरती है, लेकिन उनकी इस पर नजर नहीं पड़ रही है. बन रहा है नया बाजार, कैसा-कैसा कारोबार शायद ही कोई ऐसा ही दिन होगा आदमपुर बिजली ऑफिस के समीप जहां शहर भर के हर वर्ग के युवा फुटपाथ पर चाइनिज फूड, नॉनवेज व मंचूरियन का मजा लेने नहीं जुटते होंगे. कचहरी चौक के दो मार्ग पर अलग-अलग मॉल, तो एक मार्ग पर कोर्ट, तो दूसरे मार्ग पर कलेक्ट्रेट स्थित है. घंटाघर जाने वाले रास्ते पर सीएस कंपाउंड बाजार फैला है. चार बड़े होटल खुले हैं. कचहरी चौक पर भी एक होटल है. यहां रोजाना सैकड़ों लोग देश के विभिन्न हिस्सों से आकर ठहरते हैं. कचहरी चौक के दो मार्ग में 150 से अधिक दुकानें है, जिसमें आधुनिक चीजों से लेकर मूलभूत जरूरत की सभी चीजें मिलती हैं. इससे दो करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है. बावजूद इसके पेयजल, पेशाबघर, साफ-सफाई की समुचित सुविधा नहीं है.जाम करता है परेशानयहां सबसे बड़ी समस्या जाम की है. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से प्रतिदिन जाम लगता है. ग्राहक कम आते हैं. सड़क पर पानी का रिसाव हो रहा है, जिसकी सूचना पेन इंडिया के अधिकारी को दी, कोई सुनवाई नहीं हुई.राजेश कुमार, व्यवसायीदुर्गापूजा के बाद से ही कचहरी चौक पर गड्ढा हो गया है, जिसे अब तक दुरुस्त नहीं किया गया. पेशाब घर नहीं होने से अधिकतर लोग सड़क किनारे ही करने को मजबूर हैं. जाम की समस्या भी कम नहीं है.नलिन झुनझुनवाला, जेनरल स्टोरकचहरी चौक पर कोई सुविधा नहीं है. कूड़ा सड़क पर फेंकना पड़ रहा है. कूड़ादान की मांग कई बार कर चुके हैं. कूड़े से भी जाम लगता है. कचहरी चौक पर पानी रिसने से सड़क खराब हाे रही है.नवीन कुमार, रेस्टोरेंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें