Advertisement
जेएलएनएमसीएच: शौचालय में अब मरीजों को मिलेगा साबुन
भागलपुर :स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव ने सर्कुलर जारी कर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिया है कि अस्पताल में पानी की आपूर्ति बनी रहे. अस्पताल के शौचालयों को स्वच्छ रखते हुए मरीजों को साबुन व अन्य संसाधन हमेशा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. उप सचिव ने यह भी […]
भागलपुर :स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव ने सर्कुलर जारी कर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिया है कि अस्पताल में पानी की आपूर्ति बनी रहे. अस्पताल के शौचालयों को स्वच्छ रखते हुए मरीजों को साबुन व अन्य संसाधन हमेशा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. उप सचिव ने यह भी कहा है कि अगर उक्त निर्देश पर शिथिलता बरती गयी तो दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटे हो डॉक्टरों की तैनाती : स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव ने अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया है कि इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटे बिना किसी रुकावट के मरीजों को सुविधा मुहैया करायी जाये. साथ ही इस अवधि में कर्तव्य पर निर्धारित डॉक्टरों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हो. इसके अलावा कहा गया है कि इमरजेंसी वार्ड में जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाये. कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश भी उन्होंने दिया.
जल्द शुरू होगी आरसीटी डेंटल चिकित्सा सेवा
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि दांत मरीजों के लिए डेंटल विभाग में दांतों से जुड़ी अत्याधुनिक तकनीक आरसीटी यानी रूट केनाल ट्रीटमेंट की व्यवस्था शुरू होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए हाइटेक मशीन लगायी जा रही है. डेंटल सर्जन को इसके लिए आरसीटी तकनीक का प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा. दंत चिकित्सा के क्षेत्र में आरसीटी नयी तकनीक है, जिस तकनीक से खराब दांत को उखाड़ने की जगह उसी दांत को ठीक कर दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement