भागलपुर व नवादा के बीच आज होगी खिताबी भिड़ंत-बैडमिंटन सिंगल के सेमीफाइनल में भागलपुर की सुरभि और नवादा की निधि सिंह ने अपने-अपने मैच जीत कर फाइनल में जगह बनायी-तीसरे स्थान पर रही नवादा की विन्ध्यवासिनीसंवाददाता, भागलपुरमहिला खेल महोत्सव के तहत शुक्रवार को इंडोर हॉल में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच खेला गया. पहले सेमीफाइनल में भागलपुर की सुरभि कुमारी ने नवादा की विन्ध्यवासिनी को 21-14, 21-14 से हरा कर फाइनल में जगह बनायी. इसी तरह दूसरे सेमीफाइनल में नवादा की निधि सिंह ने दरभंगा की सिम्मी सलोनी को 21-12, 21-15 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनायी. फाइनल की दाैड़ से बाहर हुई नवादा की विन्ध्यवासिनी ने दरभंगा सिम्मी सलोनी को 21-10, 21-11 से हरा कर तीसरे स्थान पर जगह बनायी. शनिवार काे सुबह दस बजे से सिंगल के खिताब के लिए भागलपुर की सुरभि कुमारी व नवादा की निधि सिंह के बीच इंडोर हॉल में फाइनल मैच होगा. बैडमिंटन डबल के फाइनल में पहुंची भागलपुर, नवादा की जोड़ीबैडमिंटन(युगल) के पहले सेमीफाइनल में भागलपुर की सुरभि-अंजू की जोड़ी ने पटना की निधि-सोनम की जोड़ी को 21-07, 21-10 से हरा कर फाइनल में जगह बनायी. इसी तरह दूसरे सेमीफाइनल में नवादा की निधि सिंह-विन्ध्यवासिनी की जोड़ी ने समस्तीपुर की अदिती-मोनी की जोड़ी को 21-08, 21-07 से हरा कर फाइनल में जगह बनायी. शनिवार की सुबह दस बजे बैडमिंटन डबल का मैच इंडोर हॉल में खेला जायेगा. मैच के रेफरी अर्जुन कुमार साह रहे. टेबल टेनिस में पहले स्थान पर रही मधेपुरा की पायलशहर के मारवाड़ी धर्मशाला में हुए टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मधेपुरा की पायल कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: पटना की फाल्गुनी मुखर्जी एवं मुजफ्फपुर की प्रेरणा सागर रहीं. दूसरे दिन कबड्डी में हुए करीब दो दर्जन मैचइंटर स्तरीय हाई स्कूल के परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन करीब दो दर्जन मैच खेले गये. पहला मैच बांका व गया के बीच हुआ जिसमें गया की टीम(33) ने बांका की टीम(30) को तीन अंक से हरा दिया. दूसरे मैच में पूर्णिया की टीम(32) ने कैमूर की टीम(07) को 25 अंक से हरा दिया. पश्चिमी चंपारण बेतिया की टीम(24) ने मधुबनी की टीम(17) को सात अंक से हरा दिया. औरंगाबाद की टीम(31) ने जमुई की टीम(04) को 27 अंक से हराया. किशनगंज की टीम नहीं आयी तो राेहतास की टीम को वाक्ओवर मिल गया. दरभंगा की टीम(31) ने सुपौल की टीम(19) को 12 अंक से हरा दिया. पूर्वी चंपारण मोतिहारी की टीम को उसकी प्रतिद्वंद्वी टीम जहानाबाद के न आने से वाक्ओवर दे दिया गया. इसी तरह मधेपुरा की टीम(22) ने एकतरफा मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी कटिहार की टीम(02) को 20 अंक से हरा दिया. इसी तरह वैशाली की टीम(37) ने अररिया की टीम(09) काे शानदार 28 अंक से हरा दिया. नवादा की टीम ने भाग नहीं लिया तो मुजफ्फपुर की टीम को वाक्ओवर मिल गया. गोपालगंज की टीम(18) ने सीवान की टीम(10) को आठ अंक से, सहरसा की टीम(17) ने लखीसराय की टीम(08) को नौ अंक से, समस्तीपुर की टीम(29) ने पूर्वी चंपारण मोतिहारी की टीम(16) को 13 अंक से, पटना की टीम(30) ने मधेपुरा की टीम(12) को 18 अंक से, वैशाली की टीम(36) ने भागलपुर की टीम(22) को 14 अंक से पश्चिम चंपारण बेतिया की टीम(19) ने मुजफ्फपुर की टीम(14) काे पांच अंको से हराया. इसी क्रम में तीन मैच कांटे के हुए. इसमें औरंगाबाद की टीम(16) की टीम ने शिवहर की टीम(14) को दो अंक से, नालंदा की टीम(21) ने शेखपुरा की टीम(20) को एक अंक से एवं दरभंगा की टीम(21) ने गया की टीम(19) को नजदीकी मुकाबले में दो अंक से हराया. प्रतियोगिता के दौरान जिला खेल अधिकारी मो शमीम अंसारी, चंद्रभूषण, राष्ट्रीय खिलाड़ी पारूल, गौतम कुमार प्रीतम की रही.
भागलपुर व नवादा के बीच आज होगी खिताबी भिड़ंत
भागलपुर व नवादा के बीच आज होगी खिताबी भिड़ंत-बैडमिंटन सिंगल के सेमीफाइनल में भागलपुर की सुरभि और नवादा की निधि सिंह ने अपने-अपने मैच जीत कर फाइनल में जगह बनायी-तीसरे स्थान पर रही नवादा की विन्ध्यवासिनीसंवाददाता, भागलपुरमहिला खेल महोत्सव के तहत शुक्रवार को इंडोर हॉल में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच खेला गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement