पांच साल से बड़े बच्चे के लिए सीट मांगी, तो लगेगा पूरा किराया -नया नियम अगले साल 10 अप्रैल से, फिलहाल पांच से 12 साल के बच्चे के कंफर्म सीट पर लगता है आधा किराया संवाददाता, भागलपुरट्रेन में अब बच्चों को साथ लेकर चलना महंगा पड़ेगा. यात्रा के दौरान अगर अब पांच साल से बड़े बच्चे के लिए सीट मांगी, तो पूरा किराया लगेगा. रेलवे यह नयी व्यवस्था अगले साल 10 अप्रैल से करने जा रही है. रिजर्वेशन फॉर्म भरने के समय ही जैसे पांच साल से बड़े बच्चे के लिए सीट मांगे जाने का ऑप्शन भरा गया, तो उस पर रियायत नहीं मिलेगी. वहीं पांच से 12 साल के बच्चे के लिए सीट की मांग नहीं की गयी, तो बच्चा रियायत के तहत हाफ टिकट पर यात्रा कर सकेगा. फिलहाल, पांच से 12 साल के बच्चे का कंफर्म सीट पर आधा किराया लगता है. एक माह में आये नये नियम, जानें ट्रेन सोये यात्रियों को जगा रहा रेलवे सफर के दौरान अब ट्रेनों में यात्रियों को रेलवे जगाने का काम कर रहा है, जिससे यात्रियों की यात्रा आरामदायक हो गयी है. नयी व्यवस्था के तहत यात्री को जिस स्टेशन पर उतरना है, स्टेशन पहुंचने से आधा घंटा पहले जगाने का काम कर रहा है. सोये यात्रियों को जगाने के लिए अलार्म की सुविधा दे रहा है. ———————————————-एक्सप्रेस हो या सुपरफास्ट एक्सप्रेस अथवा अन्य कसी भी ट्रेन के जनरल कोच का अगर एडवांस में साधारण टिकट लिये है और किसी कारण से यात्रा की प्लानिंग रद्द करते हैं, तो एडवांस टिकट अब वापस नहीं होगा. टिकट का पूरा पैसा डूब जायेगा. रेलवे ने यात्रियों के लिए जेनरल टिकट कटाने के तीन घंटे बाद वापसी की सुविधा बंद कर दी है. —————————————————————–करंट बुकिंग काउंटर : रात में भी खुला रहने लगा टिकट रिफंड को लेकर परेशान रहने वाले यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए करंट बुकिंग काउंटर व्यवस्था की है, जो रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक खुला रहने लगा है. रेलवे ने बुकिंग के एक अनारक्षित काउंटर संख्या-11 में पीआरएस काउंटर खोला है. इस करंट बुकिंग काउंटर पर यात्रियों को टिकट रिफंड की सुविधा मिल रही है. टिकट कैंसिल होने के साथ मिलेगा एसएमएसटिकट कैंसिल होने के साथ यात्रियों के मोबाइल पर एसएमएस की सुविधा मिलने लगी है. अब टिकट कैंसिल कराने में यात्री को कितनी राशि लौटायी गयी और कितनी राशि की कटौती हुई, इसकी जानकारी यात्रियों को एसएमएस से मिल रही है. ———————————-बोगी में होगा एनाउंस, आनेवाला है भागलपुर स्टेशनस्टेशन आने से पहले ट्रेन से उतरने की तैयारी करनेवाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म किस ओर आयेगा, इसको लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है. यात्रियों को अब इस तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. यात्रियों को स्टेशन पहुंचने से पहले पता चल जायेगा कि प्लेटफॉर्म किस ओर आनेवाला है. साथ ही स्टेशन का नाम स्टेशन आने से पहले पता लग जायेगा. रेलवे ने एक्सप्रेस व लोकल ट्रेन, दोनों में इनफॉरमेशन ब्रॉडकास्टिंग इक्यूपमेंट लगाने का निर्णय लिया है. ————————————-चार घंटे पहले चार्ट बनने के बाद भी ऑनलाइन करंट रिजर्वेशन की सुविधारेलवे अब ट्रेन खुलने से चार घंटे पहले चार्ट बनने के बाद भी ऑनलाइन करंट रिजर्वेशन की सुविधा उपलब्ध कराने लगी है. यह सुविधा रेल यात्री ऑनलाइन उठा सकेंगे. इससे पहले करंट टिकट रिजर्वेशन के लिए यात्रियों को स्टेशन पर पहुंच कर सीट उपलब्ध होने के बारे में पता करना पड़ता था. नया सिस्टम लागू होने के बाद अब यात्री चार्ट बनने के बाद ऑनलाइन ही संबंधित ट्रेन में उपलब्ध सीटों की जानकारी ले सकेंगे और बुकिंग भी करवा सकेंगे. ———————————————————————किराया पांच से बढ़ कर 10 रु हुआट्रेन का न्यूनतम किराया पांच रुपये से बढ़ा कर 10 रुपये कर दिया गया है. यह नया किराया 20 नवंबर से लागू हो गया है. न्यूनतम किराया 10 रुपये होने से यह प्लेटफॉर्म टिकट के बराबर हो गया है. प्लेटफॉर्म टिकट का दर भी 10 रुपये है. यानी, प्लेटफॉर्म टिकट और न्यूनतम किराया दोनों बराबर हो गया है. ——————————-टिकट कैंसिलेशन चार्ज हुआ दोगुना रेल टिकट अब रद्द करना काफी महंगा हो गया है. रेलवे ने ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर अब अपना चार्ज दोगुना कर दिया है. नया टिकट रिफंड रूल लागू हो गया है. रेलवे के इस नये रिफंड नियम के तहत अब स्लीपर में ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर 120 रुपये के चार्ज लगेंगे, अब तक इसके लिये महज़ 60 रुपये लगते थे. एसी-थ्री ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर 180 रुपये लगेंगे. इसके लिए अब तक 90 रुपये लगते थे. ट्रेन खुलने से 12 घंटा पहले टिकट रिफंड करवाने वालों से निर्धारित चार्ज के अतिरक्ति और 25 प्रतिशत राशि काटी जायेगी. एस-वन में अब ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर लगेंगे 240 रुपये, अब तक लगता था 120 रुपये. एसी-टू में अब ट्रेन टिकट कैंसिल कराने पर लगेंगे 200 रुपये, अब तक लगता था 100 रुपये.
पांच साल से बड़े बच्चे के लिए सीट मांगी, तो लगेगा पूरा किराया
पांच साल से बड़े बच्चे के लिए सीट मांगी, तो लगेगा पूरा किराया -नया नियम अगले साल 10 अप्रैल से, फिलहाल पांच से 12 साल के बच्चे के कंफर्म सीट पर लगता है आधा किराया संवाददाता, भागलपुरट्रेन में अब बच्चों को साथ लेकर चलना महंगा पड़ेगा. यात्रा के दौरान अगर अब पांच साल से बड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement