10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधज्ञि संघ में एक दिवसीय कलमछोड़ हड़ताल असरदार

विधिज्ञ संघ में एक दिवसीय कलमछोड़ हड़ताल असरदार अधिवक्ता आनंद मोहन झा करेंगे बरारी थाना प्रभारी के खिलाफ आज नालसी वादविधिज्ञ संघ सदस्यों ने आपात बैठक कर शांतिपूर्वक कानूनी कार्रवाई करने का किया आह्वान हड़ताल के कारण अधिवक्ताओं ने पैरवी में नहीं लिया भाग, मुवक्किल रहे परेशान वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला विधिज्ञ संघ के आह्वान पर […]

विधिज्ञ संघ में एक दिवसीय कलमछोड़ हड़ताल असरदार अधिवक्ता आनंद मोहन झा करेंगे बरारी थाना प्रभारी के खिलाफ आज नालसी वादविधिज्ञ संघ सदस्यों ने आपात बैठक कर शांतिपूर्वक कानूनी कार्रवाई करने का किया आह्वान हड़ताल के कारण अधिवक्ताओं ने पैरवी में नहीं लिया भाग, मुवक्किल रहे परेशान वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला विधिज्ञ संघ के आह्वान पर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा. कलमछोड़ हड़ताल के कारण अधिवक्ताओं ने केसों की पैरवी नहीं की. इससे मुवक्किल परेशान रहे. संघ की आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता आनंद मोहन झा शनिवार को बरारी थाना प्रभारी पर नालसी वाद दायर करेंगे. इसके साथ आगेे शांतिपूर्वक मामले की कानूनी कार्रवाई को लेकर प्रयास जारी रखने का आह्वान किया गया. विधिज्ञ संघ के महासचिव विनयानंद मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से संघ काफी दुखी है. खासकर पुलिस-प्रशासन को अधिवक्ताओं की बातों को भी प्रमुखता देना चाहिए. अधिवक्ता आनंद मोहन झा के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली निंदनीय थी. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए संघ लगातार लड़ाई जारी रखेगा. यह था मामला अधिवक्ता आनंद मोहन झा ने बरारी थाना प्रभारी केके अकेला के खिलाफ संघ में शिकायत दी थी. इसमें कहा गया कि उनकी बात पर पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की. वहीं अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह पर जानलेवा हमला हुआ. संघ ने दोनों ही मामलों की कड़ी भर्त्सना की थी. सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास कर बरारी थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई और अधिवक्ताओं की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग करने का आह्वान किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें