11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क और पुल बनाने में काम कम बहानेबाजी ज्यादा

सड़क और पुल बनाने में काम कम बहानेबाजी ज्यादा -आचार संहिता समाप्त होने पर भी 163 करोड़ की विभिन्न योजनाएं फंसी हैं संवाददाता, भागलपुरटेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है, तो टेक्निकल बिड नहीं खुला है, सिंगल टेंडर हो गया, मंत्रालय से टेक्निकल बिड की फाइल स्वीकृत होकर नहीं आयी है, फाइनांसियल बिड जल्द खुलेगा, […]

सड़क और पुल बनाने में काम कम बहानेबाजी ज्यादा -आचार संहिता समाप्त होने पर भी 163 करोड़ की विभिन्न योजनाएं फंसी हैं संवाददाता, भागलपुरटेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है, तो टेक्निकल बिड नहीं खुला है, सिंगल टेंडर हो गया, मंत्रालय से टेक्निकल बिड की फाइल स्वीकृत होकर नहीं आयी है, फाइनांसियल बिड जल्द खुलेगा, एग्रीमेंट होने वाला है, तो वर्क ऑर्डर मिलते ही काम शुरू हो जायेगा. ऐसे कई तकनीकी जुमले इन दिनों विभिन्न निर्माण से जुड़े विभागों के अफसरों का है. आचार संहिता बीत जाने के बाद भी सड़कें नहीं बन रही है और न ही पुल का निर्माण हो रहा है. सड़क और पुल बनाने को लेकर अफसरों की ओर से काम कम बहानेबाजी ज्यादा हो रही है. आचार संहिता में फंसी 115 कराेड़ से ज्यादा राशि की योजनाएं अब तक फंसी हैं. आचार संहिता के दौरान ही टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी, मगर सड़क बनना अब तक शुरू नहीं हो सका है और न ही पुल का निर्माण हो रहा है. हो रही लेट लतीफी राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग सहित पुल निर्माण निगम, पथ निर्माण, नगर निगम आदि के अधिकारी ने दावा किया था कि आदर्श आचार संहिता में सड़क और पुल निर्माण की योजना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी और ठेकेदार ने टेंडर में भाग लिया. विभागीय कार्यालय में परिमाण विपत्र (बिल ऑफ क्वानटिटी) की बिक्री हुई. टेंडर के लिए प्री बिड मीटिंग भी निर्धारित समय पर हुई. तय समय पर टेक्निकल बिड भी खोले गये. केवल कार्यादेश नहीं जारी हुआ. इसके बावजूद सारी योजनाएं फंसी हैं. बॉक्स मैटरभैना व चंपा पुल मरम्मत कार्य लटका है भैना और चंपा पुल सहित दर्जनों योजनाएं सालों से अधर में लटकी हैं. महाशय ड्योढ़ी से श्रीरामपुर घाट तक पुल का निर्माण भी शुरू नहीं हो सका है. कहलगांव में खर्रा नाला के पास भैना नदी पर दूसरा पुल, खुटाहा गांव से उस्तु गांव के बीच खलखलिया नदी पर पुल, विजय घाट पुल के एप्रोच पथ से एक लाख 32 हजार वोल्ट के तार का शिफ्टिंग कार्य, पीरपैंती से मिर्जाचौकी तक व रमजानीपुर से पीरपैंती तक मरम्मत कार्य, अंतिचक पंचायत (कहलगांव) में गंगा धार सहित अन्य जगहों पर पुल का निर्माण कार्य की योजनाएं फंसी है. नगर निगम : टेंडर फाइनल, फिर भी नाला व सड़क का काम शुरू नहीं शहरी क्षेत्र में नगर निगम भी 15 करोड़ रुपये की लगभग दो दर्जन सड़क और नाला का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं करा सका है. एेसी चार योजनाएं हैं, तो लगातार चार बार टेंडर करने के बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. अगर नगर निगम सड़क और नाला निर्माण को लेकर गंभीर होता, तो राज्य योजना से 5.29 करोड़, मलिन बस्ती योजना से दो करोड़ एवं अन्य योजना से आठ करोड़ की लागत से काम शुरू हो गया रहता. ये हैं सड़क और पुल निर्माण की योजना नेशनल हाइवे विभाग : चंपा पुल का निर्माण : 10.50 करोड़ भैना पुल का निर्माण : 7.25 करोड़ रमजानीपुर से पीरपैंती तक मरम्मत : 1.47 करोड़ पीरपैंती से मिरजाचौकी तक मरम्मत : 2.89 करोड़ भागलपुर-दुमका मार्ग का निर्माण : 46 करोड़ विजय घाट पुल के एप्रोच पथ से एक लाख 32 हजार वोल्ट के तार का शिफ्टिंग : 0.95 करोड़ भागलपुर-हंसडीहा मार्ग का निर्माण : 48.48 करोड़ पुल निर्माण निगम : महाशय ड्योढ़ी से श्रीरामपुर घाट तक पुल का निर्माण : 6.36 करोड़ खुटाहा गांव से उस्तु गांव के बीच खलखलिया नदी पर : 3.10 करोड़ रुपये अंतिचक पंचायत (कहलगांव) में गंगा धार में : 3.03 करोड़ रुपये कलबलिया धार (बिहपुर) में : 2.79 करोड़ रुपये लक्ष्मीपुर धार (गोपालपुर पंचायत) में : 8.82 करोड़ रुपये किरणपुर में मध्य विद्यालय के दक्षिण लोहानगर नदी पर : 1.28 करोड़ रुपये दीनदायालपुर गांव के पश्चिम धमना नदी पर केशोपुर मुखार मौजा में : 1.29 करोड़ रुपये नगर निगम : 13 सड़क और नाला का निर्माण (राज्य योजना) : 5.29 करोड़ 05 सड़क और नाला का निर्माण (मलिन बस्ती योजना) : 02 करोड़ 04 सड़ और नाला का निर्माण ( टेंडर नहीं) : 08 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें