टीएनबी ने लिया पुराने फीस पर नामांकन-विवि ने राजभवन का निर्देश कॉलेज को भेजा ही नहींवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने पीजी में नामांकन के लिए हुई फीस बढ़ोतरी का निर्देश टीएनबी कॉलेज को उपलब्ध नहीं कराया. इस कारण टीएनबी कॉलेज ने छात्र-छात्राओं का नामांकन पुराने फीस के आधार पर ले लिया. दूसरी ओर अन्य कॉलेजों से नये बढ़े हुए फीस पर नामांकन लेने की सूचना है. अब अगर विश्वविद्यालय बढ़े हुए फीस पर नामांकन का निर्देश टीएनबी कॉलेज को जारी करता है, तो नामांकन ले चुके विद्यार्थियों को शेष राशि का भुगतान करना पड़ेगा. सितंबर में राजभवन ने पीजी में सेमेस्टर सिस्टम व फीस का निर्धारण करते हुए अध्यादेश जारी किया था. इसे टीएमबीयू ने लागू कर दिया. विवि ने टीएनबी कॉलेज को पीजी में नामांकन लेने के लिए जारी तिथि निर्धारण संबंधी निर्देश तो जारी किया, लेकिन फीस बढ़ोतरी से अवगत नहीं कराया. इस कारण टीएनबी कॉलेज ने पुराने फीस पर ही नामांकन ले लिया. फिजक्स में 30 सीट, केमिस्ट्री में 30 सीट, गणित में 50 सीट, बॉटनी में 30 सीट व इंगलिश में 50 सीट पर नामांकन लिया गया. छात्रों को पुराने फीस के आधार पर नामांकन फॉर्म के लिए 300 रुपये और नामांकन के लिए लगभग 1200 रुपये का भुगतान करना पड़ा. हमें पत्र ही नहीं मिला : प्राचार्यटीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने नये फीस से संबंधित निर्देश उपलब्ध नहीं कराया था. इससे पुराने फीस पर नामांकन लिये गये. विवि का पत्र प्राप्त हो गया है. जिन छात्रों ने नामांकन ले लिया है] उन्हें शेष राशि का भुगतान करना होगा. तीन अक्तूबर को ही भेज दिया था पत्रटीएमबीयू के सीसीडीसी डॉ अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि राजभवन से फीस निर्धारण का अध्यादेश मिलने के बाद पीजी सेंट्रल ऑफिस के साथ-साथ कॉलेजों को भी तीन अक्तूबर को पत्र भेज दिया गया था. हमलोग पीजी सेंट्रल ऑफिस की मॉनिटरिंग करते हैं. कॉलेजों को प्राचार्य देखते हैं. हो सकता है कॉलेज से चूक हुई हो.
BREAKING NEWS
टीएनबी ने लिया पुराने फीस पर नामांकन
टीएनबी ने लिया पुराने फीस पर नामांकन-विवि ने राजभवन का निर्देश कॉलेज को भेजा ही नहींवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने पीजी में नामांकन के लिए हुई फीस बढ़ोतरी का निर्देश टीएनबी कॉलेज को उपलब्ध नहीं कराया. इस कारण टीएनबी कॉलेज ने छात्र-छात्राओं का नामांकन पुराने फीस के आधार पर ले लिया. दूसरी ओर अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement