11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 जनवरी 2015 को होगा विजय घाट पुल का उदघाटन

भागलपुर: नवगछिया में कोसी नदी पर बन रहे विजय घाट पुल का उदघाटन 14 जनवरी 2015 को होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन वह इस पुल का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर पुल निर्माण कंपनी व संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया. सीएम शनिवार को विजय घाट पुल का निरीक्षण करने […]

भागलपुर: नवगछिया में कोसी नदी पर बन रहे विजय घाट पुल का उदघाटन 14 जनवरी 2015 को होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन वह इस पुल का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर पुल निर्माण कंपनी व संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया. सीएम शनिवार को विजय घाट पुल का निरीक्षण करने आये थे.

हेलीकॉप्टर से पहुंचे : मुख्यमंत्री शनिवार को खगड़िया से लौटते के दौरान हेलीकॉप्टर से विजय घाट पुल पहुंचे और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्माण कंपनी के अधिकारियों व पुल निर्माण निगम एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों से पुल निर्माण की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने संवेदक एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को संसाधन बढ़ाने व काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुल के दोनों ओर से निर्माण कार्य शुरू करवायें. उन्होंने बताया कि पुल निर्माण पूर्ण होने की वास्तविक तिथि नौ जनवरी 2014 थी. बाद में इसे संशोधित करते हुए 15 अप्रैल 2015 कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने परियोजना से जुड़े संवेदक एवं पदाधिकारियों को दिसंबर 2014 तक हर हाल में निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा.

पुल के पायों का निर्माण पूरा
संवेदक एसपी सिंगल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सतपाल सिंगला ने बताया कि पुल में 36 पाया हैं, जिनका निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. दिसंबर 2014 तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भागलपुर एवं मधेपुरा के जिलाधिकारियों को पुल के संपर्क पथ, गाइड बांध एवं रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण में भू-अजर्न संबंधी समस्या को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि पुल के संपर्क पथ में नवगछिया में निर्माणाधीन आरओबी का कार्य मार्च 2014 तक पूर्ण कर लिया जायेगा.

ये थे मौजूद
बैठक में मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत, गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, भागलपुर के महापौर दीपक भुवानिया, जदयू के प्रदेश महासचिव राजकुमार सिंह, डीएम प्रेम सिंह मीणा, मधेपुरा के डीएम, पुलिस अधीक्षक नवगछिया शेखर कुमार, पुल निर्माण निगम के उप मुख्य अभियंता राकेश कुमार, वरीय परियोजना अभियंता विजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें