भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 24 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टराें को संविदा पर नियुक्ति के लिए बुधवार को 56 मेडिकल छात्रों का साक्षात्कार लिया गया. मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में 34 एमबीबीएस छात्र और 22 सामान्य छात्र, जो एमबीबीएस नहीं शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि एमबीबीएस के 34 छात्रों में 23 छात्रों का जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में चयन करना है. इसके अलावा एक डेंटल डॉक्टर का चयन करना है. सभी जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति संविदा के तहत एक साल के लिए किया जायेगा. चयनित जूनियर रेजिडेंट को मानदेय के रूप में प्रति माह 41 हजार रुपये दिया जायेगा.
साक्षात्कार बोर्ड में प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह व अधीक्षक डॉ आरसी मंडल के अलावा मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ केडी मंडल, गायनी के विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा सिन्हा, असिसटेंट प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार आदि मौजूद थे. जेएलएनएमसीएच में जूनियर रेजिडेंट की नियुक्ति एनेसथेसिया, रेडियोलाॅजी,मनोरोग, टीबी, चेस्ट, शिशु रोग, चर्म रोग, हड्डी, नाक-कान-गला रोग, डेंटिस्ट, नेत्र रोग व स्त्री रोग विभाग में किया जायेगा.