भागलपुर : राष्ट्रीय व्यापार मेला वेलफेयर सोसाइटी, बोकारो की ओर से गुरुवार को सैंडिस कंपाउंड में लगातार दूसरे वर्ष 13 दिनों का राष्ट्रीय व्यापार मेला का उद्घाटन 3:30 बजे होगा. मेला में मुख्य आकर्षण का केंद्र हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट वस्तु, विभिन्न प्रकार की अचार समेत घरेलू उपयोग के सामान है.
उक्त जानकारी सोसाइटी के अशोक राय ने बुधवार को संवाददाताओं को दी. श्री राय ने कहा कि राष्ट्रीय व्यापार मेला का उद्देश्य कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना है. वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मेला में इनाम जीतो प्रतियोगिता होगी. विजेता को हर दुकान पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी. प्रतिदिन मेला में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए गीत-संगीत व सांस्कृतिक आयोजन होगा. शहर के बुनकरों को मेला में रियायती दर पर स्टॉल दिया जायेगा. मौके पर ऋषि कमल, श्रीराम सिंह, देवेंद्र कुमार उपस्थित थे.