29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है खेलकूद : सिटी एसपी

स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है खेलकूद : सिटी एसपीइंटरस्तरीय हाइस्कूल के प्रांगण में आयोजित विद्यालय स्तरीय खेलकूद का उद्घाटन समारोहसंवाददाता, भागलपुरसिटी एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेलकूद जरूरी है. जैसे एक छोटा सा बीज पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक हरा-भरा वृक्ष बनता है. वैसे ही ये ये नन्हें-मुन्ने […]

स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है खेलकूद : सिटी एसपीइंटरस्तरीय हाइस्कूल के प्रांगण में आयोजित विद्यालय स्तरीय खेलकूद का उद्घाटन समारोहसंवाददाता, भागलपुरसिटी एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेलकूद जरूरी है. जैसे एक छोटा सा बीज पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक हरा-भरा वृक्ष बनता है. वैसे ही ये ये नन्हें-मुन्ने चैंपियन देश के भविष्य हैं. श्री कुमार, आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर बंशी झा लेन, बूढ़ानाथ रोड के खेलकूद समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रो कामाख्या प्रसाद ने कहा कि खेलकूद में प्रतिभाग करने से जीवन में सफलता हासिल करने के अवसर बढ़ जाते हैं. विद्यालय समिति के सचिव नरेश खेतान ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है. इसके पूर्व मुख्य अतिथि सिटी एसपी श्री कुमार, नरेश खेतान, प्रो कामाख्या प्रसाद, डॉ शैलेश्वर प्रसाद, डॉ विजेंद्र कुमार, अतुल ढांढनिया, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया. आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रवि शंकर पांडेय ने किया. इस अवसर पर खेल प्रमुख विरेंद्र आचार्य, अशोक, संजीत, अच्युतानंद आदि की मौजूदगी रही. विविध खेलकूद प्रतियाेगिताएं आयोजितइस अवसर पर आयोजित ऊंची कूद(किशोर वर्ग) में राहुल कुमार ने प्रथम, आलोक कुमार ने द्वितीय तथा अभिषेक पराशर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि ऊंची कूद(बाल वर्ग) में आयुष आर्यन, सिंपल कुमार व सागर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. इसी तरह चक्का फेंक(किशोर वर्ग) में सूर्यकांत प्रथम, सुमित आनंद चंद्रवंशी द्वितीय, आशु सिंहानिया ने तृतीय, चक्का फेंक(बाल वर्ग) में विकास कुमार प्रथम, अंकित राज द्वितीय व सत्यम वर्ग तृतीय स्थान हासिल किया. लंबी कूद(शिशु वर्ग) में हर्ष कुमार प्रथम, सुभम कुमार द्वितीय, अर्पित तृतीय, लंबी कूद(बाल वर्ग) सिंपल कुमार प्रथम, विष्णु कुमार द्वितीय, आयन हाजरा तृतीय स्थान पर रहे जबकि लंबी कूद(किशोर वर्ग) प्रसनजीत सिंह प्रथम, आनंद राज द्वितीय एवं आलोक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ऊंची कूद(तरुण वर्ग) में जयराम कुमार ने पहला, विवेक कुमार ने दूसरा, गंगा ने तीसरा जबकि इसी खेल के छात्रा संवर्ग में शालिनी कुमारी, श्रुति झुनझुनवाला व संध्या सुमन क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं. मटका रेस में शालू सिंह, रेणुका व शालिनी झा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही. इसी रेस के भैया वर्ग में बाल कृष्ण प्रसाद राय प्रथम, रौमित कुमार द्वितीय व रजनीश कुमार तृतीय स्थान व बहन वर्ग में विधि बिंदु, ईषा व सृष्टि कुमारी पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. बिस्कुट रेस में राज उदय, सुमित कुमार व रघुनंदन क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. सुई धागा कंप्टीशन में अर्चना, गुड़िया एवं चंदा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही. पेपर रेस में मृत्युंजय कुमार, अमिता सिन्हा, प्रिंस कुमार, गोला फेंक में शिवम कुमार, प्रिंस कुमार अभिषेक कुमार, बाल वर्ग में विकास कुमार, शुभम कुमार व सत्यम कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. बैलून प्रतियोगिता में रौनक कुमार(प्रथम), माही जोशी(द्वितीय), रघुवीर पांडेय(तृतीय), बिस्कुट प्रतियोगिता में कृष राज(प्रथम), सुमित कुमार(द्वितीय), रघुनंदन(तृतीय), मेढक दौड़ में विधि वधू(प्रथम), ईशा रानी(द्वितीय), सृष्टि कुमारी(तृतीय), 3000 मीटर दौड़ में विक्रांत वासु (प्रथम), जितेंद्र (द्वितीय), सोमदत्त (तृतीय) रहे. इसी क्रम में क्रिकेट प्रतियाेगिता में 12 ओवर के गेम में कक्षा 12 (99 रन) ने कक्षा 11 (84 रन) को 15 रनों से हरा दिया. मैच के अंपायर विक्रम कुमार व पयोब कुमार रहे. प्रतियोगिता का संचालन आचार्य डॉ भानु शंकर प्रसाद ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें