29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू कारोबार से हर महीने सरकार को 39 लाख का नुकसान

अवैध बालू कारोबार से हर महीने सरकार को 39 लाख का नुकसान जगदीशपुर इलाके में रोजाना 50 ट्रक अवैध बालू का होता है उठाव प्रत्येक ट्रक से 2600 रुपये चलान के रूप में मिलता है सरकार को चांदपुर, हरबा गांव, कमालचक, सलेमपुर और हाहा आदि गांवों से में अवैध बालू का कारोबार जगदीशपुर में टहसुर […]

अवैध बालू कारोबार से हर महीने सरकार को 39 लाख का नुकसान जगदीशपुर इलाके में रोजाना 50 ट्रक अवैध बालू का होता है उठाव प्रत्येक ट्रक से 2600 रुपये चलान के रूप में मिलता है सरकार को चांदपुर, हरबा गांव, कमालचक, सलेमपुर और हाहा आदि गांवों से में अवैध बालू का कारोबार जगदीशपुर में टहसुर और सैदपुर घाट का ही हुआ है ठेकापुरैनी में जगह-जगह अवैध बालू की होती है डंपिंग पुलिस और खनन विभाग अवैध बालू के कारोबारियों पर हाथ नहीं डालती फोटो सिटी में वरीय संवाददाता, भागलपुर जगदीशपुर इलाके में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इलाके से रोजाना लगभग 50 ट्रक अवैध बालू का उठाव होता है. प्रत्येक ट्रक से सरकार को चलान के 2600 रुपये का नुकसान हो रहा है. इस तरह रोजाना एक लाख तीस हजार और महीने का 39 लाख रुपये का सरकार को घाटा लग रहा है. आश्चर्य इस बात का है कि लंबे समय से चल रहे बालू के इस अवैध कारोबार पर न तो पुलिस और न ही खनन विभाग की नजर पड़ी है. और अगर पुलिस और खनन विभाग की जानकारी में ये बातें हैं तो अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई यह समझ से परे है. इन गांवों से होता है अवैध बालू का उठाव जगदीशपुर में दो ही बालू घाट वैध हैं जहां का ठेका हुआ है. इनमें टहसुर और सैदपुर शामिल है. इन दो घाटों के अलावा कई ऐसे गांव हैं जो चानन नदी के किनारे हैं जहां से अवैध बालू का धड़ल्ले से कारोबार हो रहा है. ये गांव सैदपुर घाट से पहले स्थित हैं. इन गावों में चांदपुर, हरबा गांव, कमालचक, हाहा, उदेसी और सलेमपुर आद शामिल हैं. इन गांवों तक पहुंचने का रास्ता अवैध कारोबारियों ने अलग से बना रखा है. पुरैनी और खीरी बांध में होती है डंपिंग अवैध बालू का ट्रैक्टर से उठाव कर पुरैनी और खीरी बांध में डंपिंग की जाती है. अवैध बालू के कारोबारियों के लगभग 70 ट्रैक्टर बालू उठाव के काम में दिन भर लगा रहता है. रोजाना लगभग दो सौ ट्रैक्टर अवैध बालू का उठाव होता है. जिसे खुलेआम दिन में ट्रकों में लोड किया जाता है. पुरैनी के रहने वाले अवैध बालू के एक कारोबारी के घर के आस-पास बालू की डंपिंग कभी भी देखा जा सकता है.कार्रवाई से डरती है पुलिस ?जगदीशपुर में अवैध बालू के कारोबारियों पर कार्रवाई करने से पुलिस हिचकती है. जगदीशपुर थाना के एक अधिकारी का कहना है कि खीरी बांध के कारोबारियों पर कार्रवाई का मतलब है लॉ एंड ऑर्डर का बिगड़ना. इससे साफ है कि पुलिस अवैध बालू का कारोबार और उसके कारोबारियों की जानकारी होते हुए भी पुलिस उन पर हाथ नहीं डालना चाहती. जाहिर सी बात है कि सरकार को लाखों का नुकसान होने की खबर के बाद भी बालू के दलालों को खुली छूट मिली हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें