भागलपुर: सुबह से नजरें टीवी पर जमीं थी. सचिन के अर्धशतक बनाते ही सभी के चेहरे खिल उठे. अब तो सचिन शतक बना कर ही जायेगा. हर कोई जश्न मनाने की तैयारी में था, लेकिन जैसे ही 74 रन पर नरसिंह देवनारायण की गेंद पर कैच लिये जाने पर सभी के चेहरे उतर गये, जैसे कोई अनहोनी हो गयी. सबने यही कहा काश सचिन ने शतक मारा होता, तो आज की पारी यादगार हो जाती.
किसी ने तो यहां तक दुआ तक कर डाली कि इंडिया की पारी सस्ते में खत्म हो जाये ताकि फिर से सचिन बल्लेबाजी के लिए जल्दी से उतर सकें. फोन से, फेसबुक, ट्वीटर और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से लोग ताजा अपडेट ले रहे थे और पल-पल को एक -दूसरे से साझा कर रहे थे. फेसबुक पर कविता ने लिखा कि दिल टूट गया. काश सचिन शतक लगा कर जाते. पुनीत कुमार लिखते हैं कि भगवान की विदाई हो रही है.
शतक का आशीर्वाद मिलता तो भक्त धन्य हो जाते. सूरज सिन्हा लिखते हैं कि हे भगवान यह क्या हो गया. सचिन सेंचुरी से रह गये. निर्मल लिखते हैं कि सचिन ने अच्छी पारी खेली. इतने साल टीम इंडिया को ऊंचाई देने के लिए धन्यवाद. शालिनी कुमारी लिखती हैं कि सुबह उम्मीद थी कि सचिन शतक बनायेंगे, लेकिन अफसोस नहीं उन्होंने अच्छी पारी खेली. सचिन को सलाम. चिंटू कुमार लिखते हैं कि ऐसा शेर बार- बार पैदा नहीं हो सकता है. मुकुल आनंद लिखते हैं कि शतक नहीं बना पाये सचिन, दिल रो रहा है.