भागलपुर: विक्रमशिला सेतु के मेंटेनेंस को लेकर पिछले पांच माह से पुल निर्माण निगम के खाते में पांच करोड़ रुपये पड़े हैं, लेकिन अबतक इसके लिए टेंडर नहीं निकाला गया है. अब अगर टेंडर भी होता है, तो काम पूरा होने तक में छह माह लग जायेंगे. कुल मिला कर शहर के लोगों को अभी छह माह और जजर्र पुल व सड़क से होकर गुजरने की मजबूरी बनी रहेगी.
इधर, लंबे समय से विक्रमशिला पुल के साथ-साथ सड़क की स्थिति जजर्र है. सड़क को तो अपनी आयु सीमा पार किये करीब चार साल से अधिक हो गया है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे व होल के खुले ढक्कन दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं. पुल के ज्वाइंट का रबड़ और गेपिंग भी वाहनों की गति पर ब्रेक लगा रहा है. जजर्र पुल व सड़क से वाहनों को नुकसान पहुंच रहा है. जजर्र पुल व सड़क के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. इसमें कई लोगों की मौत भी हुई है. सड़क पर दोनों किनारे जमा बालू भी जानलेवा बन गया है. बावजूद इसके पुल निर्माण निगम व जिला प्रशासन दोनों उदासीन बने हैं.
पहुंच पथ के डीपीआर को स्वीकृति नहीं
विक्रमशिला पहुंच पथ के डीपीआर को भी अबतक स्वीकृति नहीं मिल सकी है. पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता बिरेंद्र कुमार का कहना है कि डीपीआर भेजा गया है. जल्द ही स्वीकृति मिल जायेगी. फिलहाल सड़क की स्थिति जजर्र है. जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु तक सैकड़ों गड्ढे हैं. इससे दुर्घटना की आशंका रहती है.