भागलपुर: कोसी कॉलेज, खगड़िया, आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर व पीबीएस कॉलेज, बांका के छात्रवासों में पुलिसकर्मी रह रहे हैं. इससे छात्र-छात्रओं को असुविधा हो रही है. कॉलेज प्रशासन कई बार जिला प्रशासन से पुलिस कर्मियों को हटाने के लिए पत्रचार कर चुके हैं.
बावजूद इसके पुलिस कर्मियों से छात्रवासों को मुक्त नहीं करवाया जा रहा है. इस संदर्भ में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने बांका, खगड़िया व मुंगेर के जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर छात्रवासों से पुलिस कर्मियों को हटाने का अनुरोध किया है.
डीएसडब्ल्यू ने पत्र में उल्लेख किया है कि कार्रवाई नहीं होने के कारण छात्रों में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ असंतोष व आक्रोश है. दूसरी ओर छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अजीत कुमार सोनू ने प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर उक्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.