13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहल्लुम पर रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था

चेहल्लुम पर रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था जिला प्रशासन ने संयुक्तादेश के तहत दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी की लगायी ड्यूटी संवेदनशील पांच जगहों पर 12 सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी नियंत्रण कक्ष का नंबर : 0641-2421555वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि चेहल्लुम पर चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. इसके लिए दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी की अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी लगायी गयी […]

चेहल्लुम पर रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था जिला प्रशासन ने संयुक्तादेश के तहत दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी की लगायी ड्यूटी संवेदनशील पांच जगहों पर 12 सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी नियंत्रण कक्ष का नंबर : 0641-2421555वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि चेहल्लुम पर चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. इसके लिए दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी की अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी लगायी गयी है. इन दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की निगरानी में चेहल्लुम का अखाड़ा निकलेगा. प्रशासन ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदर अनुमंडल क्षेत्र में 215 व कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में 66 जगहों पर दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की है. पर्व के शुरू वाले दिन से प्रतिनियुक्त हो जायेंगे दंडाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर चेहल्लुम पर्व शुरू होते ही दंडाधिकारी आ जायेंगे और पर्व के आखिरी दिन तक बने रहेंगे. प्रतिनियुक्ति स्थल छोड़ने से पहले दंडाधिकारी संतुष्ट हो लेंगे कि संबंधित क्षेत्र में शांति है. खासकर पूर्व या इस वर्ष या किसी दूसरे पर्व के दौरान सांप्रदायिक या किसी अन्य प्रकार के तनाव वाली जगहों पर सतर्कता बरती जायेगी. इस तरह नाथनगर, कजरैली, कोतवाली, बरारी, तातारपुर, ईशाकचक, गोराडीह, लोदीपुर (सूर्यमहल पोखर), मोजाहिदपुर थाना का संपूर्ण क्षेत्र संवेदनशील है. नियंत्रण कक्ष से 24 घंटे की निगरानी चेहल्लुम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने व पल-पल की जानकारी से अपडेट रहने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटा कार्यरत रहेगा. इसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक रहेंगे. इसमें तीन पालियों में कर्मचारियों-पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. विभिन्न जगहों पर सिविल सर्जन की ओर से एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम की भी तैनाती की जाएगी.सीसीटीवी कैमरे से संवेदनशील जगहों पर रहेगी नजर चेहल्लुम के पहलाम पर पांच स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी इसकी व्यवस्था सुनश्चिति कराएंगे, जबकि नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उस क्षेत्र में स्थापित सीसीटीवी का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे. प्रशासन द्वारा तातारपुर चौक पर तीन, शाहजंगी में तीन, मुस्लिम हाई स्कूल में दो, अशानंदपुर में दो, सराय (किलाघाट) में दो कैमरे लगाये जायेंगे. यह होगा दंडाधिकारी का गश्त मार्ग हबीबपुर-शाहजंगी(भाया हबीबपुर थाना). गोड़हट्टा चौक-पंखाटोली-शाहजंगी. सराय-कंपनीबाग. स्टेशन-तातारपुर-मुसलिम हाई स्कूल-पंखाटोली-शाहजंगी. कंपनीबाग-रिकाबगंज-आसानन्दपुर-मुसलिम हाई स्कूल. मुसलिम हाई स्कूल-तातारपुर चौक-रामसर-मंदरोजा-सराय. मुसलिम हाई स्कूल-परबत्ती चौक-नाथनगर चौक-चंपानाला पुल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें