भागलपुर: एसएम कॉलेज में स्नातक के लिए नामांकन में आरक्षण की अवहेलना की रिपोर्ट में इतिहास (ऑनर्स) में हुए नामांकन के संदर्भ में जांच कमेटी ने उल्लेख किया है कि एसटी कोटि की छात्रओं को आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया. राजनीति विज्ञान में हुए नामांकन के संदर्भ में कहा गया है कि बीसी वन, बीसी टू, एससी, एसटी की छात्रओं को आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया.
अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में बीसी वन, बीसी टू, एससी, एसटी की छात्रओं की सूची निकाली ही नहीं गयी. मनोविज्ञान में एससी व बीसी वन की छात्रओं को आरक्षण का लाभ नहीं देने की बात रिपोर्ट में कही गयी है. कॉमर्स (ऑनर्स) में हुए नामांकन में कहा गया है कि प्रथम सूची में बीसी टू की 15 छात्रओं को सामान्य कोटा के कट-ऑफ मार्क्स 62.00 से अधिक है.
ऐसे में इनका नामांकन सामान्य कोटा में, न कि बीसी टू कोटा में होने की बात कही गयी है. इसी तरह एससी के सात छात्रओं को सामान्य कोटा के कट-ऑफ मार्क्स से अधिक अंक है और इनका नामांकन भी सामान्य कोटा में मिलना चाहिए था. एससी कोटि में चयनित दोनों छात्रओं का सामान्य कोटा के कट-ऑफ मार्क्स से कम नंबर है. ऐसे में इनका नामांकन सामान्य कोटा में ही होना चाहिए था.