25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डक्सिन मोड़ के पास लाखों का देसी-विदेसी सिगरेट पकड़ाया

डिक्सन मोड़ के पास लाखों का देसी-विदेसी सिगरेट पकड़ाया- घंटाघर निवासी पुनित कुमार कोलकाता से सिगरेट लाकर बेचता था भागलपुर में – इंडोनिशा व इंडिया का निर्मित है सिगरेट व सिगार- ल्वीन, ड‍्जारिम ब्लैक, गुडेजेंग गरम नामक सिगरेट व सिगार हुआ है बरामद – पुलिस के अनुसार 1989 में चरस बरामदगी के बाद पकड़ में […]

डिक्सन मोड़ के पास लाखों का देसी-विदेसी सिगरेट पकड़ाया- घंटाघर निवासी पुनित कुमार कोलकाता से सिगरेट लाकर बेचता था भागलपुर में – इंडोनिशा व इंडिया का निर्मित है सिगरेट व सिगार- ल्वीन, ड‍्जारिम ब्लैक, गुडेजेंग गरम नामक सिगरेट व सिगार हुआ है बरामद – पुलिस के अनुसार 1989 में चरस बरामदगी के बाद पकड़ में आयी सिगरेट की दूसरी सबसे बड़ी खेप फोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी थाने की रात्रि गश्ती पुलिस दल ने रविवार की रात डिक्सन मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर के पास बड़ी मात्रा में देसी व विदेशी सिगरेट व सिगार पकड़ाया. एक अनुमान के अनुसार इसकी कीमत बाजार में लाखों रुपये है. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने तिलकामांझी थाने में बताया कि रात्रि गश्ती में तिलकामांझी थानाध्यक्ष रंजन कुमार व एसआइ दुर्गेश दल बल के साथ निकले थे. तभी बजरंजबली मंदिर के पास सिगरेट पैकेट का बंडल मिला. आसपास के लोगों से इसके मालिक के बारे में पूछने पर किसी ने कुछ नहीं बताया. इसी दौरान एक व्यक्ति सामने आया, तो पूछने पर उसने अपना माल बताया. उससे जब सिगरेट खरीदारी का कागजात मांगा गया, तो वे किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखा पाये. पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. सिगरेट के साथ पकड़ा गया व्यक्ति घंटाघर का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. कोलकाता से लाकर भागलपुर में करता था बिक्री सिगरेट पैकेट के साथ पकड़ाये घंटाघर भगत सिंह चौक के पास रहने वाले पुनीत कुमार ने बताया कि घंटाघर के पास उसकी किराने की दुकान है. नीचे दुकान है और ऊपर मकान में परिवार के साथ रहता है. बताया कि ये सभी सिगरेट उन्होंने कोलकाता के राजा कटरा से खरीदा है. इसमें चालीस हजार का विदेशी और 10 हजार का देसी सिगरेट का पैकेट है. बताया कि ये सभी सिगरेट व सिगार तिलकामांझी, जीरोमाइल, खंजरपुर सहित पूरे भागलपुर में बिकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें